| |

पार्टनर कर रहा है इस तरह की हरकतें तो समझ लें कि वह है कुछ इस तरह का

पार्टनर कर रहा है इस तरह की हरकतें तो समझ लें कि वह है कुछ इस तरह का

आज के समय में रिलेशनशिप में रहना थोड़ा मुश्किल सा होता जा रहा है। कोई भी रिलेशन ज्यादा दिनों तक रह ही नहीं पाता है। कई बार होता है कि आपका पार्टनर आपके दूरी बनाने को बोलता है या फिर आपको और आपकी बातों को इग्नोर करता है।

अगर आपके रिश्तों को लेकर आपका पार्टनर कुछ ज्यादा ही डिमांडिंग है। अगर आपको भी अपने पार्टनर के अंदर ये हरकते दिखती है तो समझ लें कि वह बहुत ही चिपकू है। अगर ऐसा है तो ऐसे लोगों से दूर बनाना ही आपके लिए बेहतर है।

सैलरी ₹35000 8वीं 10वीं पास के लिए किस विभाग में निकली है 10000 पदों पर बंपर भर्ती

आप भी हो गए हैं बेरोजगारी से परेशान ? एक टेस्ट दें और पा लें नौकरी..

अगर आपकी पार्टनर आपको हमेशा फोन कर करके परेशान करती रहती है। इसके बाद अगर आप कहीं बिजी है और कॉल पिक न करें तो आपके ऊपर शक करती है। जिसके बद जब तक आप कॉल पिक न कर लें वह करती रहती है।

सैलरी ₹25000 सुनहरा मौका टाटा कंपनी में निकली है बंपर भर्ती

आपकी हर हर आदत को शक से देखना। आप उसके पीछे क्या कर रहे हो इसके बारें में जाने के लिए हमेशा तत्पर्य रहना। आपका सोशल मीडिया को हमेशा देखना, फोन चेक करना आदि आदत शामिल होती है।

कभी-कभी तो ठीक लेकिन हर समय हर जगह आपके साथ चिपके रहना। कभी भी एक पल को अकेला न छोड़ना भी आपके रिश्ते के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *