|

पीपल के चमत्कारी 7 टोटके दिलाए जीवन को कष्टों से मुक्ति

पीपल के चमत्कारी 7 टोटके दिलाए जीवन को कष्टों से मुक्ति

पीपल को वृक्षों का हिन्दू धर्म में आस्था प्रतीक माना जाता है कहा जाता है पीपल वृक्षो मे सबसे लम्बी आयु का वृक्ष है |इसको भगवान विष्णु जी का प्रतीक माना जाता है इस पेड़ पर सभी देवी देवताओ के साथ पितरो का भी वास बताया गया है | यदि हम कुछ चमत्कारी टोटके और उपाय पीपल के पेड़ के साथ करे तो जरुर सफलता मिलेगी |

शनि के उपाय पीपल के पेड़ पर किये जाते हैं जिससे साढ़ेसाती व ढैय्या मे बहुत राहत मिलती है ये वृक्ष 24 घंटे आक्सीजन देना वाला एकमात्र पेड़ है. आइये जानते हैं कि वह 7 चमत्कारी उपाय क्या है –

सैलरी ₹35000 8वीं 10वीं पास के लिए किस विभाग में निकली है 10000 पदों पर बंपर भर्ती

आप भी हो गए हैं बेरोजगारी से परेशान ? एक टेस्ट दें और पा लें नौकरी..

पीपल के सरल तंत्रोक्त टोटके –

1– पीपल के वृक्ष पर कच्चा दूध जल मे मिलाकर वृहस्पतिवार को चढ़ाने से जीवन मे आत्मविश्वास, मान सम्मान और समृद्धि की प्राप्ति होती है.

2– पीपल के पेड़ पर सफेद फूल सोमवार को अर्पित करने पर व्यक्ति को गृह सुख, मानसिक शांति व धन की प्राप्ति होती है.

3- पीपल का एक अखंडित पत्ता अपने कार्य क्षेत्र मे अपनी गद्दी के नीचे शनिवार को रखे तो कारोबार मे दिन दुगनी सफलता मिलती है हर शनिवार पत्ता बदलते रहना है.

4-पीपल के पेड़ की टहनी को दीपक के साथ जलाने पर धन लाभ की स्थिति बनने लगती है.

5- पीपल के पत्ते पर वृहस्पतिवार को दही मे हल्दी मिलाकर साफ गंगाजल से धोये पत्ते पर स्वास्तिक बनाकर तिजोरी या धन रखने के स्थान पर रखने से जीवन मे कभी धन अभाव का सामना नही करना पड़ता है और बरकत भी आती है.

6- पीपल पर मंगलवार को तांबे के लोटे से जल चढ़ाकर उसी पेड़ की मिट्टी का तिलक करने से मंगल ग्रह की अशुभता समाप्त होती है और गुस्सा, कजॊ, दुर्घटना आदि से रक्षा होती है.

7-चमेली के तेल का दीपक पेड़ पर जलाने से शिक्षा मे सफलता मिलती है भाई बहनों के रिश्तों मे मजबूती आती है, हर प्रकार के सुख की प्राप्ति होती है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *