प्रेम भाग्यफल: 16,17 और 18 फरवरी, जानिए क्या लिखा है आपकी किस्मत में
प्रेम भाग्यफल: 16,17 और 18 फरवरी, जानिए क्या लिखा है आपकी किस्मत में
मेष,कर्क,धनु :-
आप समाज में अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब रहेंगे। कुछ अलग करने की आदत सिंह राशि को हमेशा सफलता दिलाएगी। नौकरी करने वाले लोगों को पद में प्रमोशन मिलने के शुभ योग नजर आ रहे हैं। इस समय आपको अचानक कोई लॉटरी लग सकती है। जिससे आपके पास धन की कोई कमी नहीं रहेगी। आप मालामाल हो जाएंगे।
तुला,सिंह,मकर :-
किसी बड़े काम में रुकावट आने से मन थोड़ा परेशान हो सकता है। लेकिन बाद में आपको इस कार्य में बहुत सफलता मिलेगी. ससुराल पक्ष के लोगों से मिलने का मौका मिलेगा. प्रेम के आसार है. कार्य क्षेत्र में किसी महिला सहकर्मी से नजदीकी बढ़ेगी. पारिवारिक जीवन शांतिपूर्ण रहेगा और प्रेम के मामलों में भाग्यवान रहेंगे।
7वीं 8वीं और 10वीं पास के लिए निकली है बंपर भर्ती 10000 पदों पर होगी भर्ती
आप भी हो गए हैं बेरोजगारी से परेशान ? एक टेस्ट दें और पा लें नौकरी..
कन्या,वृश्चिक,मिथुन :-
अपने माता पिता के साथ समय बिताना बहुत अच्छा रहेगा | अगर आप हाल फिलहाल काफी व्यस्त रहें हैं तो उन्हें फोन करके या बिना बताये उनसे मिलने जाने के लिए बहुत अच्छा मौका है | इससे आपका तनाव काफी कम होगा | अपने भाई बहनों या माता पिता से मिलने जाते हुए पार्टनर को भी साथ लें लें, सबके साथ होने सबको अच्छा लगेगा | अगर अकेले हैं तो आपके माता पिता आपको किसी ख़ास से मिलवा सकते हैं |
कुम्भ,वृषभ,मीन :-
आपको किसी से नौकरी, काम धंधे और पैसों से जुड़ी हुई कोई उपयोगी और अच्छी सलाह मिल सकती है। मन में उठने वाले कुछ सवालों के जवाब आपको स्वयं ही मिल जाएंगे। आपकी सभी परेशानियां खत्म तो नहीं होगी, परंतु कम अवश्य हो जाएगी। किसी भी काम में कठोर परिश्रम करने से सफलता लगभग निश्चित है।