फीकी पड़ी मेहंदी का रंग इन घरेलू तरीकोंं से छुड़ाएं
किसी भी त्यौहार, शादी या उत्सव में हाथो पर मेहंदी लगाना हर महिला को बहुत भाता है। मेहंदी के सुन्दर डिजाईन से सजे हाथ उस समय तो अच्छे लगते है, मगर जब कुछ दिनों बाद गहरी मेहंदी का रंग फीका पड़ने लगता हैं तो उसे जल्द से जल्द उस मेहंदी को हटाने का मन करता है।
फीकी पड़ी मेहंदी न केवल हाथों की खूबसूरती को कम करती है बल्कि इसका भी रंग जल्दी नही निकलता। ऐसे में जानिए मेहंदी को हटाने के सबसे आसान और सुरक्षित तरीके।
1. निम्बू
निम्बू में ब्लीचिंग गुण होते है, इसी कारण निम्बू मेहंदी उतारने का एक सुरक्षित और उपयुक्त तरीका हैं। निम्बू का एक टुकड़ा ले कर अपने हाथो पर रगड़ें। रोज़ाना ऐसा करने पर कुछ ही दिनों में मेहंदी हाथो से हट जाएगी।
2. टूथपेस्ट
यह सलाह मुझे मेरी मुम्बई से आई कजिन ने दिया था. उस समय तो मैनें उसके मश्वरे को नज़रअंदाज़ कर दिया था पर जब हाल ही में मैनें हाथों पर फीकी पड़ी मेहँदी को देखा तो मुझे अचानक से उसके इस टूथपेस्ट वाले नुश्खेय कि याद आ गयी. सोचा कि एक बार ट्राई करने में हर्ज ही क्या है?
उसके कहे अनुसार मैनें फीकी पड़ी मेहँदी पर टूथपेस्ट लगाया और कुछ देर छोड़ दिया. जब पेस्ट सुख गया तो रगड़ के साफ़ कर लिया. यकीन मानिये, इससे मेहँदी का रंग बहुत ही हल्का हो गया!
3. एंटी- बैक्टीरिया साबुन
मेहंदी का रंग फीका करने के लिए एंटी- बैक्टीरिया साबुन से हाथ धोना सबसे आसान और सेफ उपाय है। रोजाना 12-15 बार साबुन से हाथ धोएं, इससे जल्दी ही मेहंदी उतर जायेगी।
4. नमक
नमक एक बहुत अच्छा क्लीन्ज़र है। एक कटोरी में पानी डाल कर उसमे कुछ चम्मच नमक घोल लें। अब इस नमक वाले पानी में 15 -20 मिनटों तक अपने मेहंदी वाले हाथों को डाल कर रखें। उसके बाद हाथो को अच्छे से धो लें।
5. नमक और जैतून के तेल
नमक और जैतून के तेल को मिक्स कर लें और उसके बाद इस मिश्रण को रुई की सहायता से हाथों पर लगाएं। कुछ देर लगाने के बाद हाथो को धो लें। इस उपाय से भी अच्छे परिणाम मिलेंगे।