| |

फोन करते ही सुनाई देने वाली कोरोना वाली कॉलर ट्यून की आवाज किसकी है? मिलिये

आज सारा का सारा देश कोरोना से लड़ रहा है और हर कोई इसके कारण परेशान भी है क्योंकि आम लोगो की जिन्दगी को एक तरह से नरक ही बनाकर के रख दिया है. बात अपने आप में सही भी है मगर ऐसे वक्त में कोई तो हो जो जागरूकता फैलाये और ऐसे में सरकार इसके लिए पूरी तरह से लगी हुई है जो हर तरह से आप लोगो तक ये सारी इनफार्मेशन पहुंचा रही है कि कोरोना क्या है?

कैसा है और इससे कैसे बचना है इन सब बातो को एड्रेस किया जाता है. ये चीजे अपने आप में काफी जरूरी भी है. इन सब बातो में आपने एक चीज तो याद की ही होगी और वो है कॉलर ट्यून जो इन दिनों बजती रहती है. जिसमे एक महिला आकर के कहती है ‘ कोरोना वायरस से आज पूरा देश लड़ रहा है.मगर याद रहे हमें बीमारी से लड़ना है बीमार से नही..’

ये आवाज देने वाली कोई और नही बल्कि जसलीन भल्ला है जो कि देश की जानी मानी वोइस ओवर आर्टिस्ट है. जसलीन को आप ने आज पहली बार नही बल्कि कई बार और भी कई विज्ञापनों में सुना होगा. वो हार्लिक्स, स्लाइस और डोकोमो जैसे कई ब्रांड्स के साथ में काम कर चुकी है और उनके एड को अपनी आवाज दे चुकी है.

सब अच्छे चले लेकिन इस बार तो आज देश का हर व्यक्ति जब भी किसी को फोन लगाता है तो उसे जसलीन भल्ला की आवाज सुनायी देती है. ये शायद उनके करियर की भी सबसे बड़ी उपलब्धी है कि वो मानवता की रक्षा के लिए हो रहे इस बड़े केम्पेन का हिस्सा बनी है और हर किसी को ये चांस नही मिलता है ये तो आप भी मानते ही होंगे. खैर जो भी है जसलीन भल्ला पहले से ही इंडस्ट्री में काम कर रही है और उनको कई लोग जानते है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *