बिना किसी खर्च के फटी एड़ियों के लिए रामबाण नुस्खा
बिना किसी खर्च के फटी एड़ियों के लिए रामबाण नुस्खा!
एड़ी फटने की समस्या से औरत हो या मर्द अधिकांश लोग परेशान रहते हैं। वैसे तो आम तौर पर यह समान्य समस्या मानी जाती है, लेकिन जब कभी ये आपके लिए बड़ी परेशानी भी बन सकती है, इसलिए यह जरूरी है कि इस समस्या का सामाधान समय पर किया जाए। लिहाजा आपके लिए एक असरदार नुस्खा लेकर आए हैं।
सैलरी ₹25000 सुनहरा मौका टाटा कंपनी में निकली है बंपर भर्ती
सैलरी ₹30000 सुनहरा मौका फूडपांडा में 10वीं पास के लिए निकली है 2300 पदों पर भर्ती

इससे पहले आपको बता दें कि एड़ी फटने की समस्या आम तौर पर गर्मियों के मौसम होती है, जिसका बड़ा कारण प्रदूषण माना जाता है। दरअसल प्रदूषण के कारण आपके एड़ियों पर गंदगी जम जाती है और जब आप इसे समय पर ठीक ढंग से साफ नही करते तो यह आपके एड़ियों को नुकसान पहुंचाता है।
इस कारण एड़ियों से कभी कभी खून भी निकलने लगता है, ऐसे में आपको डॉक्टर के पास जाना पड़ता है। लेकिन अगर आप समय पर आपनी फटी एड़ियों का उपचार करें तो आप डॉक्टर के पास जाने से बच सकते हैं। लिहाजा आपके लिए यह नुस्खा काफी फायदेमंद साबित हो सकता है, जिसके आपको पैसे भी न के बराबर ही खर्च करने हैं।

इस समस्या को दूर करने के लिए हिंग और नारियल तेल बहुत कारगर साबित हो सकता है। इसके साथ ही आपको इसके इस्तेमाल का तरीका आना भी बेहज जरूरी है। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि आप एक बर्तन में नारियल का तेल ले और इसमे हींग को पेस्ट बनाकर डालें।
इसके बाद इसे अच्छी तरह से मिलाए और अब आपके लिए फटी एड़ियों के लिए असरदार लेप तैयार हैं। इस लेप को आप रात में सोने से पहले अपनी फटी एड़ियों पर लगाए और सो जाए। अगर आप चाहते हैं कि इससे आपका बिस्तार गंदा न तो आप एड़ियों पर लेप लगाने के बाद उसे पॉलिथीन से ढक दे।
अब सुबह उठने के बाद या जब भी आप नहा रहे हो तो अपनी एड़ियों को अच्छी तरह से साफ करें। इस लेप का इस्तेमाल करने से आपको हप्ते भर के अंदर इसके फायदे दिखने लगेंगे। वैसे अगर आप चाहते हैं कि आपकी एड़ियां कभी फटे ही ना तो आप अपने पैरों में जूते पहने। या फिर समय-समय पर इसे अच्छी तरह से साफ करते रहे।