|

बैसाखियों के सहारे चलने को मजबूर ये भारतीय खिलाड़ी, नाम जानकर होगी हैरानी

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर इन दिनों क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। शार्दुल ठाकुर के टखने की चोट उभर आई, जिसके वजह से वे बैसाखियों के जरिए चल रहे हैं। हाल ही में शार्दुल ठाकुर ने इंग्लैंड में अपना ऑपरेशन करवाया। रविवार को शार्दुल ठाकुर भारतीय टीम से मिलने पहुंचे। भारतीय क्रिकेट टीम ने सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर पोस्ट की जिसके साथ लिखा गया- आज सुबह शार्दुल ठाकुर हमसे मिलने आए और उन्हें देखकर हमें काफी अच्छा लगा। हम ऐसे चैंपियन खिलाड़ी के जल्दी से जल्दी स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
बता दें कि शार्दुल ठाकुर आईपीएल में धोनी की कप्तानी में खेलते हैं, जबकि रणजी में वे रोहित शर्मा के साथ मुंबई के लिए खेलते हैं। शार्दुल ठाकुर ने अपनी सर्जरी करवाने से पहले धोनी और रोहित से सलाह भी ली थी। बता दें कि शार्दुल ठाकुर विश्वकप खत्म होने के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे और उस दौरे से पहले उनके फिट होने की उम्मीद की जा रही है।
शार्दुल ठाकुर ने आखिरी बार क्रिकेट के मैदान पर आईपीएल 2019 के फाइनल में शिरकत की थी। फाइनल मैच में उनकी गेंदबाजी बहुत ही जबरदस्त रही और उन्होंने शानदार कैच पकड़ा। लेकिन जब वे बल्लेबाजी करने आए तो लसिथ मलिंगा ने अंतिम गेंद पर उन्हें आउट कर दिया, जिस वजह से चेन्नई की टीम 1 रन से फाइनल मैच हार गई। शार्दुल ठाकुर भारतीय टीम के लिए अब तक 5 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 6 विकट हासिल किए हैं, जबकि 7 टी-20 मैचों में शार्दुल ठाकुर ने 8 विकेट लिए हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *