बॉलीवुड हीरोइनों से भी कई ज्यादा खूबसूरत है हनी सिंह की पत्नी
कुछ साल पहले उन्होंने बताया कि उनकी शादी हो रखी है और जिस लड़की से उनकी शादी हुई है उसका नाम शालिनी है. शालिनी से हनी सिंह की शादी को हुए काफी वक्त हो चुका है और जब से दोनों ने शादी की है और रिवील हुआ है
उसके बाद से तो दोनों ही पब्लिक में भी खूब आते है और लोगो से मिलते करते है. हाँ शालिनी को लेकर के इतना जरुर है कि कोई भी बड़ी जानकारी इन्टरनेट पर उपलब्ध नही है और शायद ऐसा इसलिए है क्योंकि वो अपनी निजी लाइफ को निजी ही रखना चाहती है
चाहे वो कितने ही बड़े सेलेब्रिटी की वाइफ क्यों न हो? बात अपने आप में सही भी है और ये चीज बताती है कि लोगो के दिलो दिमाग में ये चीज जरुर आ ही जाती है कि आखिर ये सब हो क्या रहा है?
बात ठीक भी है मगर एक दिक्कत ये भी तो है कि हनी सिंह के जो फैन्स है वो उनके बारे में जानना चाहते है और उनको कुछ बेसिक इन्फो और तस्वीरो के आलावा कुछ और ज्यादा मिलता नही है.
बाकी हनी सिंह की पत्नी की खूबसूरती की तारीफ़ तो आपको हर जगह पर होते हुए मिल जायेगी और उनकी ब्यूटी तो अपने आप में जगजाहीर है जो कि सब लोग देखते भी है और मानते भी है.