आपने ऐसे कई लोग देखे होंगे, जो भगवान के नाम पर लोगो को लुटते है | अक्सर ऐसे कोई ना कोई झूठ फरेब से जुड़े किस्से सामने आते रहते है | अब इन सबसे अलग एक किस्सा राजस्थान के धौलपुर से आ रहा है, यहाँ भगवान के नाम से राशन कार्ड बनाकर गरीबो का राशन हड़पा जा रहा था |
राजस्थान के धौलपुर में राशन वितरण करने वाले डीलरों ने भगवान के नाम पर राशन कार्ड बनाये हुए है | इतना ही नहीं वे इन राशन कार्ड से राशन भी ले रहे है | यह मामला धौलपुर की मरहोली ग्राम पंचायत के अरुआ गांव का है | इस गाँव में एक ठाकुर जी का एक मंदिर है, मंदिर में ठाकुर जी, राम जी, सीता माता, शिव जी और पुजारी के नाम से राशन कार्ड बना रखा है |
ये मामला तब सामने आया जब गांववाले राशन लेने राशन की दुकान पर पहुंचे | लेकिन वहां उन्हें कहा गया कि उनका अंगूठा मैच नहीं हो रहा है. इसीलिए उन्हें राशन नहीं मिलेगा | इसके बाद गाँवाले गाँव में ई-मित्र पर पहुंचे | वहां जब उनके राशन की जाँच हुयी तो सामने आया कि भगवान के नाम पर राशन कार्ड बनाये गए है |
इसके बाद गांववाले मंदिर के राशन कार्ड की कॉपी लेकर जिला रसद कार्यालय पहुंच गए और वहां शिकायत की | इसके बाद जिला रसद के अधिकारीयों ने उस राशन कार्ड की कॉपी को देखा तो भौचक्के रह गए | उन्होंने तुरंत कार्यवाही के आदेश दिए
उन्होंने तुरंत मीटिंग बुलाई और क्षेत्रीय निरीक्षकों को रिपोर्ट पेश करने को कहा | जिला रसद अधिकारी का कहना है कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जायेगा |
ग्रामीणों में राशन की दुकान के मालिक निनुआ राम, शीलादेवी, लोकेश और रमाकांत पर आरोप लगते हुए कहा कि उन्होंने कुछ अधिकारीयों से सांठगांठ करके ये राशनकार्ड बनवाये थे और फिर अन्य राशन की दुकान वाले भी की कारगुजारी में शामिल हो गए |