| |

मध्य प्रदेश: नाई से कटिंग-शेविंग करवाना पड़ा भारी, 6 लोगों को कोरोना हुआ

मध्य प्रदेश के खरगोन में कोरोना के 9 नए पॉजिटिव मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है. इनमें से 6 मामले एक ही गांव के हैं. गांव के एक सैलून की दुकान ने यह संक्रमण फैलाया है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक खरगोन के बड़गांव में एक सैलून की दुकान में एक ही संक्रमित कपड़े से कई लोगों की कटिंग और शेविंग कर दी. एक ही कपड़े का इस्तेमाल होने से कोरोना का संक्रमण लोगों मे फैलता रहा. इस बारे में पता चलते ही गांव की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं.

एक कपड़े से कई की कटिंग

बड़गांव में नाई ने एक ही कपड़े से कई लोगों की कटिंग और शेविंग कर दी, जिससे उसी गांव के 6 लोग संक्रमित हो गए. गुरुवार रात को 6 पॉजिटिव केस आने के बाद शुक्रवार सुबह 3 और पॉजिटिव केस आए हैं. सुबह जिन लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई, उनमें से दो गोगांवा और एक खरगोन शहर के थे.

प्रशासन ने पूरा गांव हुआ सील

सीएमएचओ डॉक्टर दिव्येश वर्मा का कहना है रात में एक ही गांव के छह और सुबह तीन पॉजिटिव केस आए हैं. बड़गांव के 6 ग्रामीण पॉजिटिव पाए गए. गांव के नाई ने एक ही संक्रमित कपड़े का उपयोग अन्य लोगों के साथ भी कर दिया. इससे अन्य व्यक्ति संक्रमित हुए हैं. पूरा गांव सील कर दिया है.

खरगोन जिले में अब कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 60 हो गई. जिले में तेजी से कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ रहे हैं. दो दिन में 19 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. दो अलग-अलग आई रिपोर्ट में गुरुवार को 9 पॉजिटिव केस पाए गए. इनमें से छह एक ही गांव के निकले. वहीं मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 1846 पहुंच गई है. राज्य में मरने वालों की संख्या 92 हो गई.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *