माता पिता ने किया बेघर तो 6 साल तक गुफा में यह बच्चा
आज हम आपको एक ऐसे बच्चे के बारे में बताने जा रहे हैं जो कुछ ही समय में एक ब्रांड बन चुका है । कुछ समय पहले तक गुमनाम आंद्रेस कैंटो अब एक ब्रांड के तौर पर सामने आ चुके हैं । आपको बता दें कि जब यह छोटे थे तो बचपन में इनके माता-पिता ने हंसी हंसी में इन्हें डांटा था। और इस मजाक की डांट से नाराज होकर के आंद्रेस कैंटों अपने घर से निकल गए थे। उन्होंने यह तय कर लिया था कि वह कुछ ऐसा करेंगे की अगर उन्हें उनके माता-पिता ने डांट भी दिया तो वह अपने खुद के घर में जा सके ।
बता दें कि उसके कुछ समय बाद आंद्रेस कैंटों को एक बार फिर देरी से घर आने पर बहुत भयंकर डांट पड़ी । उसे यह महसूस करवाया गया देरी से आकर उसने बहुत बड़ा गुनाह या कोई बहुत बड़ा अपराध किया हो। इसीलिए घर वाले उसे इतना डाँट रहे हैं ।
आपको बता दें कि घर वालों की डाँट के कारण आंद्रेस को बहुत ही नीचा महसूस हुआ। और उन्हें काफी गुस्सा भी आया। इस बात से नाराज होकर के आंद्रेस ने अपने दादा जी से यह पूछा कि इस घर में उसका भी हिस्सा है या नही। आंद्रेस की यह बात सुनकर कि उनके दादा हैरान रह गए। आंद्रेस के दादा ने उनकी इस प्रश्न पर यह जवाब दिया कि यह घर में जितना तुम्हारे पिता का है उतना ही बराबर हिस्सा तुम्हारा भी है।
दादा की बात सुन कर लिया फैसला
आपको बता दें कि आंद्रेस ने अपने दादा की बात सुनी और उसके बाद एक कुल्हाड़ी लेकर के आए और यह सोच विचार करने लगे कि वह अपना एक अलग से बेडरूम बनाएंगे। इसी फैसले के साथ आंद्रेस ने अपने घर में खुदाई का काम चालू कर दिया और करीब 12 मीटर गहरी एक गुफा खुद खोद कर तैयार कर दी ।
अपनी इस तैयार की गई गुफा में उन्होंने एक बेडरूम और इसके अलावा एक लिविंग रूम का निर्माण भी किया है। आंद्रेस को यह करने में लगभग 2 हफ्ते का समय लगा। इन दो हफ्तों में उन्होंने बहुत ही मेहनत की और यह अनोखा कारनामा करके दिखा दिया।
आपको बता दें कि इस काम में आंद्रेसा का साथ उनके सबसे प्रिय दोस्तों ने भी दिया। उस गुफा को बनाने में इनके दोस्त ने इनकी काफी सहायता की। आंद्रेसा ने 6 साल पहले यह काम माता पिता की डांट से नाराज होकर के किया था। लेकिन यह आज एक हिस्ट्री बन चुकी है। उनका यह काम किसी से कम नहीं है। आज अपने घर में ही बैठे बैठे लाखों कमाई कर रहे हैं।