मुंह से मांगी इच्छा आज हो जाएगी पूरी, माता पार्वती दे रही इन राशियों को वरदान
मुंह से मांगी इच्छा आज हो जाएगी पूरी, माता पार्वती दे रही इन राशियों को वरदान – बाबा भोलेनाथ, शिव शंकर, कल्याणकारी, शिव शंभू, नीलकंठ, रुद्र आदि हिंदू देवी देवताओं में भगवान शिव शंकर सबसे ज्यादा लोकप्रिय और सबसे अधिक पूजे जाते हैं, यह वह देव हैं जो असुरों के उपासक भी रहे, आज भी दुनिया भर में महादेव को पूजा जाता है, हिंदू धर्म में इनकी पूजा-अर्चना काफी ज्यादा की जाती है, आज 21 फरवरी महाशिवरात्रि का दिन है, तो कुछ राशियों को माता पार्वती वरदान दे रही है तो चली फिर जान लेते हैं|
7वीं 8वीं और 10वीं पास के लिए निकली है बंपर भर्ती 10000 पदों पर होगी भर्ती
आप भी हो गए हैं बेरोजगारी से परेशान ? एक टेस्ट दें और पा लें नौकरी..
धनु, तुला, मिथुन और मेष राशि
मधुर विहार से परिवार में खुशी बनी रहेगी, सामाजिक कार्यक्रम में रुचि लेने के कारण मान-सम्मान बढ़ेगा, आए और व्यवसाय में संतुलन बना रहेगा, संतान के संबंध में सुखद समाचार मिलेंगे, रूपए पैसे के लेन-देन में सावधानी रखें, बीते हुए कल को आज याद ना करें, स्वास्थ्य सहायक रहेगा, नई चीजों की शुरुआत कर पाएंगे|
कुंभ, सिंह, कन्या और मीन राशि
उच्च अध्ययन के लिए विदेश जाना पड़ सकता है, साझेदारी टूटने का मामला बन सकता है, चल रही योजनाओं में विस्तार होगा, कार्यक्षेत्र में आपके फैसले से लोग खुश होंगे, समय आपके भाई बहन के लिए भी थोड़ा प्रतिकूल है, प्रयोजन से मुलाकात सुखद रहेगी, यह समय आपके लिए बहुत अनुकूल है, कैरियर के मामले में आप की गति काफी अच्छी से बनी रहेगी, म्हनते का परिणाम जल्द ही आपको मिलेगा|
कर्क, मकर, वृश्चिक और वृषभ राशि
खान-पान में संयम रखें उपहार व सम्मान का लाभ मिलेगा, जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य मिलेगा, संतान के दायित्व की पूर्ति होगी, पिता या उच्चाधिकारी से विचारी मतभेद हो सकता है, शनि और सूर्य के संयुक्त तीसरे भाव पर होने से छोटे भाई बहन कुछ परेशानियों में आ सकते हैं, आपका सकारात्मक नजरिया रिश्तो को एक नई ऊंचाई देने में सक्षम रहेगा|
यदि आपकी राशि कुंभ, तुला और मेष राशि है तो आप बहुत भाग्यशाली व्यक्ति हैं, आप पर महादेव के साथ साथ माता पार्वती भी आपको आशीर्वाद दे रही है, कमेंट बॉक्स में “जय बाबा भोलेनाथ” जरूर लिखें|