मुस्लिमों के बचाव में उतरे ओवैसी, कहा- ‘मुस्लिमों को बकरा’ बनाना कोरोना की दवा नहीं
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मुस्लिम का बचाव करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बिना योजना बनाए लागू किए गए लॉकडाउन और कोरोना से नौसिखियों की तरह निपटने की कोशिशों की आलोचना से बचने का मिलाजुला प्रयास किया जा रहा है।
7वीं 8वीं और 10वीं पास के लिए निकली है बंपर भर्ती 10000 पदों पर होगी भर्ती
आप भी हो गए हैं बेरोजगारी से परेशान ? एक टेस्ट दें और पा लें नौकरी..
प्राइवेट सेक्टर में निकली है बंपर भर्ती विभिन्न पदों पर जल्दी करें आवेदन
इतना ही नहीं, इस बीच उन्होंने बीजेपी के नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी के प्रचारकों को मालूम होना चाहिए कि वो व्हॉट्सऐप फॉरवर्ड के जरिए कोरोना वायरस को नहीं हरा सकते। उन्होेंने कहा कि बीजेपी नेताओं को यह पता होना चाहिए कि मुस्लिमों को बकरा बनाना कोरोना वायरस की दवा नहीं है और न ही पर्याप्त टेस्टटिंग करवाने का विकल्प है। उन्होंने कहा कि झूठी खबरे फैलाकर मुस्लिमों पर हमले करवाएं जा रहे हैं।
इसके साथ ही उन्होंने तब्लीगी जमात के लोगों का बचाव करते हुए कहा कि तबलीगी जमात का कार्यक्रम पहले भी होता रहा है, मगर अब इसे बदनाम किया जा रहा है। सवाल तो उन लोगों से पूछा जाना चाहिए, जो सत्ता में है, तबलीगी जमात वालों से नहीं, वो तो भारतीय नागरिक है। लेकिन उनसे इस समय ऐसा व्यवहार नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि देश में ऐसे कई बड़े कार्यक्रम हुए, मगर बदनाम सिर्फ और सिर्फ तबलीगी जमात के लोगों को किया गया। ऐसा क्यों ? उन्होंने आरोप लगाया कि देश में एयरपोर्ट में स्क्रीनिंग 3 मार्च से शुरू हो गई, फिर भी वे विदेशी कैसे कोरोना वायरस के साथ आकर तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हो गए, ये सोचने की विषय है।