मुहांसे दूर करने के घरेलु नुस्खे और उपाय
आज कल लड़का हो या लड़की सभी अपने चेहरे पर होने वाले मुहांसों से परेशान रहते हैं और जिसके लिए डॉक्टर्स को दिखाते हैं और महंगे- महंगे ट्रीटमेंट करवाते हैं कई बार इन ट्रीटमेंट्स के गलत परिणाम भी भुगतने पड़ते हैं . जिससे रोग कम नहीं होता बल्कि अन्य गलत परिणाम सामने आ जाते हैं . इसलिए मुहांसे की परेशानी से निजात पाने के लिए मुँहासे हटाने के लिए घरेलु उपाय करें .
मुहांसे दूर करने के लिए घरेलु उपाय :-
तुलसी की पत्तिया :-
तुलसी की 15-20 ताज़ी हरी पत्तियो को लेकर एक कप पानी में डाला जाए और 10-15 मिनट तक के धीमी आँच पर रख दिया जाए, काढ़ा बन जाएगा. इस काढ़े को ठंडा होने पर इसे मुहांसों पर दिन में 4 से 5 बार लगाया जाना चाहिए, इससे आराम मिलता हैं.
एलोवेरा :-
ग्वारपाठा जिसे एलोवेरा भी कहा जाता हैं, इसकी ताज़ी पत्ती की उपरी सतह को छिलने पर अंदर एक जेल मिलता हैं. इस जेल (5 ग्राम) को निकाल कर इसमे 1 ग्राम बेसन और चुटकी भर हल्दी मिला ली जाए और मुहांसों पर लगाया जाए तो मुहासे बैठ जाते हैं और जल्दी आराम मिलता हैं.
नीम की पत्तिया:-
नीम में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल और एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं और हर्बल एक्सपर्ट्स के अनुसार अगर हर रोज 5-10 नीम की ताज़ी पत्तियो को चबाया जाए तो स्किन और ब्लड से रिलेटेड कई तरह की प्रॉब्लम्स से राहत मिलती हैं. लगातार सेवन करने से चेहरे पर ताज़गी के इलावा इम्यूनिटी सिस्टम सही बना रहता हैं. चेहरे पर होने वाले मुहासे, ब्लैक हेड्स और दाग-धब्बे मिट जाते हैं.
कच्चा लहसुन ;-
कच्चे लहसुन को कुचल कर मुहांसों पर लगाने से बैक्टीरियल इन्फेक्शन ख़त्म होता हैं और आराम मिलने लगता हैं. लहसुन में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं.
बेसन :-
चेहरे पर साबुन के इस्तेमाल की बजाए बेसन लगाना चाहिए. हाथों में थोड़ा सा बेसन लेकर इसमे हल्का सा पानी मिला कर पेस्ट तैयार कर ले और इस पेस्ट को साबुन की तरह चेहरे पर लगाए. बेसन का हल्का सा खुरदुरापन बंद पोर्ज़ को खोलने में मदद करता हैं. और चने के एंटी-बैक्टीरियल गुणों की वजह से रोम (पोर्ज़) में मौज़ूद बैक्टीरिया ख़त्म या मर जाते हैं.