मोदी सरकार का इस नई योजना के तहत ₹36000 प्रति साल आपके सीधे बैंक अकाउंट में मिलेगी,लेकिन आप के पास होने चाहिए ये दस्तावेज
मोदी सरकार का इस नई योजना के तहत ₹36000 प्रति साल आपके सीधे बैंक अकाउंट में मिलेगी,लेकिन आप के पास होने चाहिए ये दस्तावेज – सरकारी योजना से लोगों के जीवन में सुधार होता है। सरकारी स्कीम कई तरह की होती हैं। उज्ज्वला योजना में जहां ग्रामीण महिलाओं को मुफ्त में गैस सिलेंडर और चूल्हा मिला। वहीं प्रधानमन्त्री मुद्रा योजना में कारोबारियों को 10 लाख तक लोन। वही बात करें तो पेंशन स्कीम पीएम श्रमयोगी मानधन योजना में अब तक देश के 42,74,992 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है जिन्हें सालाना 36 हजार रुपये की पेंशन मिलेगी आप भी इस योजना में रजिस्ट्रेशन करवाकर अपना बुढ़ापा सुरक्षित कर सकते हैं देश के 42 करोड़ कामगारों को समर्पित इस पेंशन स्कीम को शुरू हुए एक साल हो गए |
7वीं 8वीं और 10वीं पास के लिए निकली है बंपर भर्ती 10000 पदों पर होगी भर्ती
आप भी हो गए हैं बेरोजगारी से परेशान ? एक टेस्ट दें और पा लें नौकरी..
प्राइवेट सेक्टर में निकली है बंपर भर्ती विभिन्न पदों पर जल्दी करें आवेदन
जाने कौन-कौन ले सकता है इस स्कीम का लाभ:-
(1) असंगठित क्षेत्र में श्रमिकों के लिए |
(2) उम्र 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए |
(3) प्रतिमाह आमदनी 15,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए |
कैसे करें आवेदन :-
EPFO इंडिया की वेबसाइट पर आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) का पता लगा सकते हैं इसमें रजिस्ट्रेशन होगा इसके अलावा, LIC के ब्रांच ऑफिस, ESIC, EPFO या केंद्र और राज्य सरकार के लेबर ऑफिस में भी जाकर आवेदन कर सकते हैं कुछ राज्यों के श्रम विभाग खुद भी रजिस्ट्रेशन बढ़ाने के लिए अभियान चला रहे हैं |
चाहिए सिर्फ तीन दस्तावेज
(1) आधार कार्ड
(2) IFSC कोड के साथ सेविंग या जनधन अकाउंट
(3) मोबाइल नंबर
कितना देना होगा प्रीमियम:-
उम्र के हिसाब से प्रीमियम लगेगा अगर कोई 18 साल की उम्र में स्कीम से जुड़ेगा तो उसे 55 रुपये प्रतिमाह जमा करना होगा 29 साल की उम्र वाले को 100 रुपए और 40 साल के श्रमिक को 200 रुपए देना होगा यह अधिकतम प्रीमियम है आपको यह रकम 60 साल की उम्र तक जमा करनी होगी आप जितना प्रीमियम जमा करेंगे उतना ही सरकार भी आपके नाम से जमा करवाएगी |