मोदी सरकार के इस काम की तारीफ करते नही थक रहा पाकिस्तान
मोदी सरकार के इस काम की तारीफ करते नही थक रहा पाकिस्तान – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर एयर इंडिया एयरलाइन्स ने कई देशों से फंसे हुए लोगों की वतन वापसी कराने का बखूबी निर्वहन किया है। जिसके लिए कई देशों ने ममुश्किल की इस घड़ी में साथ देने वाले एयर इंडिया की तारीफ की है। इसी कड़ी में पाकिस्तान के एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने एयर इंडिया की फ्लाइट का अपने एयरस्पेस में स्वागत करते हुए प्रशंसा की है।
एयर इंडिया के अधिकारी के मुताबिक 2 अप्रैल को 2:30 बजे मुंबई से फ्रैंकफर्ट के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट का पता लगाने के लिए हमने एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन कोई जवाब न मिल सका। ऐसे में फ्रीक्वेंसी बदलना पड़ा, जिसके बाद पाकिस्तान एयर ट्रैफिक कंट्रोल के शब्द ‘अस्सलाम वालेकुम यह कराची एयर कंट्रोल रूम है और यह एयर इंडिया की फ्लाइट का स्वागत करता है’ को सुनते ही हैरान रह गया।
7वीं 8वीं और 10वीं पास के लिए निकली है बंपर भर्ती 10000 पदों पर होगी भर्ती
आप भी हो गए हैं बेरोजगारी से परेशान ? एक टेस्ट दें और पा लें नौकरी..
प्राइवेट सेक्टर में निकली है बंपर भर्ती विभिन्न पदों पर जल्दी करें आवेदन
एयर इंडिया के अधिकारी के मुताबिक कराची के कंट्रोल रूम ने पूछा कि क्या आप इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि यह फ्लाइट राहत कार्य के लिए जा रही है, जो कि फ्रैंकफर्ट जा रही है।
प्रतिउत्तर में फ्लाइट के पायलट ने हाँ बोला। इसके बाद पाकिस्तान एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने पायलट से कहा कि,’हमें आप पर गर्व है कि आप इस तरह की स्थिति में भी काम कर रहे हैं। गुड लक।’ जिसके जवाब में पायलट ने धन्यवाद कहा।