कोरोना इस समय पूरी दुनिया में अपना कहर बरपा रहा है | ऐसे में दुनिया के लगभग हर देश में लॉक डाउन लगा हुआ | लेकिन कई देश ऐसे है, जहाँ के लोग लॉक डाउन का पालन करना ही नहीं चाहते है | वे इसका विरोध कर रहे है और आजादी की मांग कर रहे है | ऐसे ही हाल अमेरिका में बने हुए है, इस समय अमेरिका में कोरोना से मृत्यु के आंकड़े 78000 से ऊपर जा चुके है |
अब इसी बीच अमेरिका में कोरोना पार्टी के मामले सामने आ रहे है | वाशिंगटन के वाल्ला वाल्ला के अधिकारीयों ने बताया है कि 100 से भी ज्यादा ऐसे मामले सामने आये है, जिनकी वजह कोरोना पार्टी है | इस पार्टी में लोगो को जानबूझकर संक्रमित किया जा रहा है |
अधिकारीयों का कहना है कि ऐसी महामारी के बीच लोगो का एकत्र होना खतरनाक है और इससे मौतों का आंकड़ा भी बढ़ सकता है | उन्होंने कहा कि जो लोग कोरोना से ठीक हो चुके है, वे दोबारा बीमार नहीं पड़ेंगे, ऐसी कोई जानकारी फिलहाल नहीं है |
जानकारी के लिए बता दे पिछले महीने शिकागो से एक पार्टी का वीडियो वायरल हुआ था | इस पार्टी में सोशल डिस्टंटिंग का कोई पालन नहीं किया गया | यह वीडियो पार्टी कर रहे किसी शख्स ने रिकॉर्ड कर अपलोड कर दिया था |
इन पार्टीज में जो लोग संक्रमित नहीं वे कोरोना पॉजिटिव लोगो के साथ बैठते है, ताकि उन्हें भी इसका संक्रमण हो जाए | बता दे ऐसे कई मामले सामने आ चुके है, जिनमे लोग खुद संक्रमित हो रहे है |
रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि जो लोग संक्रमित हुए है, वे सभी कोरोना पार्टी में शामिल हुए थे | उनकी बैक ट्रेसिंग करने पर ये मामला सामने आया है | बता दे आये दिन कोरोना पार्टी के मामले सामने आ रहे है, जो वाकई भयावह है |