|

यह बातो से आपको पता चलेंगे के आपके पार्टनर को आपमें अब कोई इंट्रेस्ट नहीं है

यह बातो से आपको पता चलेंगे के आपके पार्टनर को आपमें अब कोई इंट्रेस्ट नहीं है

आइए आपको बताते हैं ऐसे 5 संकेत जो आपको बताएंगे कि अब आपका पार्टनर आपसे प्यार नहीं करता.अगर आपका पार्टनर आपके साथ समय बिताने के लिए एक्साइटेड नहीं होता. साथ घूमने या डिनर का प्लान नहीं बनाता.अगर आपके पार्टनर की प्राथमिकताएं बदल गई. वो हर बात पर ‘बिजी हूं’ कहते हैं और आपके काम को सबसे आखिर में रखते हैं.उनसे पूछिए कि वो आप दोनों के फ्यूचर के बारे में क्या सोचते हैं. उनकी असहजता आपको बहुत कुछ बताएगी, वो ठिठक जाएंगे.

सैलरी ₹35000 8वीं 10वीं पास के लिए किस विभाग में निकली है 10000 पदों पर बंपर भर्ती

आप भी हो गए हैं बेरोजगारी से परेशान ? एक टेस्ट दें और पा लें नौकरी..

आपकी लाइफ में क्या हो रहा है ये उनका मसला नहीं है.

आपके सुख उमके लिए जश्न की बात नहीं और आपके दुख से भी उन्हें ठेस नहीं लगती.

वो हर समय मौका ढूंढते है कि आप में कैसे कमी निकाली जाए, कैसे दोष दिया जाए. आपका अच्छाई में भी उन्हें कुछ नजर नहीं आता.

अगर ये सभी संकेत आपको मिल रहे है तो एक बार उनसे जाकर बात करें. बात करने से सबकुछ सुलझाया जा सकता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *