यूपी में गधे की लीद और तेजाब से तैयार हो रहा था मसाला, पुलिस ने रेड डालकर किया फैक्ट्री का खुलासा
पुलिस के मुताबिक यह फैक्ट्री नकली मसाले बनाती है, जिसके तहत वह मसालों में गधे की लीद, सूखी घास, नकली रंग और तेजाब का इस्तेमाल करती है।
पुलिस ने भारी मात्रा में मसालों को टेस्टिंग के लिए भेज दिया है। वहीं टेस्ट के बाद फैक्ट्री के मालिक के खिलाफ फूड एंड सेफ्टी स्टैंडर्ड कानून के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी कर ली गई है।
पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मौजूदा समय में वहां से 300 किलोग्राम फर्जी मसाले जब्त किए गए हैं। बता दे यह पूरा मामला हाथरस जिले के नवीन पूरे इलाके का है, जहां पुलिस ने भारी मात्रा में नकली मसाले जब्त किए हैं। इनमें लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, धनिया पाउडर, हल्दी समेत अन्य कई मसाले भी शामिल हैं।
खबरों की मानें तो इन सालों को खतरनाक और खाने के इस्तेमाल में नहीं ली जाने वाली चीजों की मदद से बनाया गया है। वही इन नकली मसालों को बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा करते हुए पुलिस ने फैक्ट्री मालिक अनूप वर्षाने को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल सारे मसालों को जब्त कर पुलिस ने फैक्ट्री को सील कर दिया है।
वही इस मामले पर संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा का कहना है कि कुछ स्थानीय ब्रांडो के नाम पर पैक किए जा रहे 300 किलोग्राम से अधिक के नकली मसाले को जब्त किया है। उन्होंने कहा कि छापे के दौरान नकली मसाले तैयार करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली हानिकारक चीजें भी मिली है, जिसमें गधे की लीद, भूसा, अखाद्य रंग और एसिड से भरे ड्रम भी शामिल है।
उन्होंने कहा कि 27 से अधिक नमूने परीक्षण के लिए भेज दिए गए हैं और लैब रिपोर्ट आने के बाद खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के तहत इस मामले में प्राथमिकता दर्ज की जाएगी। साथ ही फैक्ट्री मालिक पर सीआरपीसी की धारा 151 के तहत हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच पड़ताल जारी है।