ये बातें जो पुरुष बीवियों में चाहते है,पर कह नहीं पाते
ये बातें जो पुरुष बीवियों में चाहते है,पर कह नहीं पाते
शादी का रिश्ता ऐसा होता है जिसे निभाना बहुत मुश्किल हो जाता है। सब कहते जरूर है की शादी निभाना आसान है, इसमें कौन सी बड़ी बात है। जानकारी के लिए बता दें शादी करना तो आसान है लेकिन उसे निभाना एक पहाड़ तोड़ने के समान है।
सैलरी ₹25000 सुनहरा मौका टाटा कंपनी में निकली है बंपर भर्ती
सैलरी ₹30000 सुनहरा मौका फूडपांडा में 10वीं पास के लिए निकली है 2300 पदों पर भर्ती

शादी के रिश्ते में अक्सर बीवियों से ज्यादा पुरुष आस लगाए बैठते है, और ये आस वे किसी और से नहीं बल्कि अपनी पत्नी से करते है। अगर पत्नी उनकी उम्मीदों पर खरी उतरती है तो उनका रिश्ता और मजबूत होता है। इसलिए आज हम खास पुरुषों के दिल में छुपी बातों को सामने लाएं जिन्हे बीवियां जानकर उन्हें खुश रख सकती है और कुछ अपनी बिगड़ते रिश्तों को फिर से एक बार जोड़ सकती है।

आजादी
सबसे पहली बात, बीवियां इस शब्द को सुनके ही उनपर शक करने लगेगी, अरे गलत मत समझिए ये आजादी वो आजादी नहीं है जो आप समझ रही है। वो कहावत तो आपने सुनी होगी न कि हर रिश्ते का अलग महत्व होता है, जैसे पत्नी का दर्जा कोई और नहीं ले सकता , ठीक वैसे ही एक दोस्त कि कमी दोस्त ही पूरी कर सकता है एक बीवी नहीं, हाँ एक बीवी अच्छी दोस्त जरूर बन सकती है।

सराहना
अक्सर जब पति अपनी पत्नियों के लिए कुछ करते हैं तो , कुछ खड़ूस पत्निया उसमे भी कमी निकाल देती है बजाए कि सराहना करने के , ये तो पत्नी खुशनसीबी होती है अगर पति उसे सपोर्ट कर रहा है। अगर आपके पति आपको सपोर्ट करते हैं तो आप उनके काम को सराहें।