|

ये है दो दोस्तों की कहानी: 1 करोड़ की नौकरी छोड़ शुरू किया डेयरी बिजनेस, आज खेल रहे है करोड़ों में

आज हम आपको ऐसे दो दोस्तों की कहानी बताने वाले हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत और बुलंद हौंसलों के दम पर एक डेयरी का बिजनेस शुरू किया और आज अच्छा खासा कमा रहे हैं। इनमें से एक दोस्त ने तो नया स्टार्टअप शुरू करने के लिए एक करोड़ रुपए पैकेज की नौकरी तक छोड़ दी। दोनों दोस्तों ने लोगों तक घर पर ही शुद्व दूध और डेयरी प्रोडेक्ट पहुंचाने का निर्णय लिया और आज उनका यह व्यापार दौडऩे लगा है।

ये कहानी है मनीष और आदित्य की

यह कहानी है झारखंड की राजधानी रांची के रहने वाले मनीष और उनके दोस्त आदित्य की। मनीष आईआईएम से स्नातक हैं और करीब 14 देशों में वह काम करने का अनुभव हासिल कर चुके हैं। वर्ष 2017 में मनीष पीयूष ने टाटा मोटर्स में जीएम के तौर पर काम कर रहे थे। इस दौरान वह एक बिजनेस मीट में रांची आए थे। इसके बाद उन्होंने वर्ष 2019 में टाटा मोटर्स की एक करोड़ रुपए की सालाना नौकरी छोडक़र इस नए स्टार्टअप को शुरू करने के अभियान से जुड़ गए। इस बिजनेस में उन्होंने शुरूआत में दस लाख रुपए का निवेश किया और प्योरेश डेली नाम से अपना ब्रांड तैयार कर लिया।

इस तरह से शुरू किया ये कारोबार

इस दौरान वह एक दूध बनाने वाली कंपनी के संपर्क में आए और देखा कि किस तरह से उन्हें मिलावट वाला दूध पीना पड़ रहा है। इसके बाद दोनों ने डेयरी प्रोडेक्ट का बिजनेस शुरू करने का निर्णय लिया। शुरू में उन्होंने दस लाख रुपए के निवेश से पांच गाय खरीदी । इन गायों को उन्होंने खेतों से शुद्व चारा और जूड़ी बूटी खिलानी शुरू की। यह देखकर वह हैरान रह गए कि इस खाने के बाद उनकी गाय बढिय़ा गुणवत्ता का दूध दे रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने उन लोगों को अपने साथ जोड़ा, जिनके पास खुद की बाईक हैं। इनके माध्यम से उनकी कंपनी शुद्व डेयरी प्रोडेक्ट की सप्लाई करती है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *