लगातार तेजी के बाद सस्ता हुआ सोना, चांदी के भी फिसले रेट, फटाफट जानिए 10 ग्राम गोल्ड का रेट
लगातार तेजी के बाद सस्ता हुआ सोना, चांदी के भी फिसले रेट, फटाफट जानिए 10 ग्राम गोल्ड का रेट – लगातार सोने के दामों में उछाल देखने के बाद अब शुक्रवार को सोने के दाम सस्ते हुए हैं. ताजे दाम के मुताबिक, 10 ग्राम सोने का दाम अब 1215 रुपये सस्ता होकर 45713 रुपये हो गया है. इससे पहले सोना बीते 4 दिनों से काफी ऊंचाईयों को छू रहा था. जिससे जनता के साथ कारोबारियों की भी चिंता बढ़ गई थी. बताया जा रहा है कि, सोने के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी काफी तेज हैं जिसका असर भारत के बाजार में भी देखने को मिला है.
7वीं 8वीं और 10वीं पास के लिए निकली है बंपर भर्ती 10000 पदों पर होगी भर्ती
आप भी हो गए हैं बेरोजगारी से परेशान ? एक टेस्ट दें और पा लें नौकरी..
प्राइवेट सेक्टर में निकली है बंपर भर्ती विभिन्न पदों पर जल्दी करें आवेदन
बताते चलें कि, इस समय आम जनता को छोड़कर बाकी केंद्रीय बैंक, फंड मैनेजर्स, स्वतंत्र निवेशक इत्यादि लोग अलग-अलग एक्सचेंज पर सोने को खरीद कर रहे हैं. मगर लॉकडाउन की वजह से सर्राफा बाजार बंद है.
इस प्रकार हैं सोने के रेट
#Gold and #Silver Opening #Rates for 17/04/2020#IBJA pic.twitter.com/DIt2bLqMTd
— IBJA #StayHomeStaySafe (@IBJA1919) April 17, 2020
चांदी की वायदा कीमतों में भी गिरावट
#Gold and #Silver Opening #Rates for 17/04/2020#IBJA pic.twitter.com/DIt2bLqMTd
— IBJA #StayHomeStaySafe (@IBJA1919) April 17, 2020
बता दें, कोरोना वायरस की वजह से लाखों लोगों की मौत हो चुकी है और कई लाखों लोग इससे संक्रमित हैं. संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कई देशों ने लॉकडाउन किया हुआ है जिस वजह से आर्थिक व्यवस्था पर भी काफी प्रभाव पड़ा है. बीते दिनों शेयर बाजार भी काफी कमजोर हो गया था.