लड़कियों को पसंद है इस तरह के लड़के जाने इस के बारे में

सैलरी ₹35000 8वीं 10वीं पास के लिए किस विभाग में निकली है 10000 पदों पर बंपर भर्ती
आप भी हो गए हैं बेरोजगारी से परेशान ? एक टेस्ट दें और पा लें नौकरी..
#लेटेस्ट ट्रेंड के हिसाब से अब महिलाओं को मेट्रो सैक्सुअल थोड़े फेमिनिन दिखते मर्द कम पसंद आने लगे हैं और वे स्आइलिश दाढ़ी में माचो मैन का लुक देने वाले मर्दों की तर फ जल्दी अट्रैक्ट हो जाती हैं।
#मजेदार बात है कि जो महिलायें दाढ़ी मूंछों पर फिदा रहती हैं उन्हें हेयरी बॉडी वाले मर्द कतई पसंद नहीं आते। हेयरी बॉडी वाले पुरूष सालों पहले ट्रेंडिंग थे पर अब ऐसे मर्दो को महिलायें कहती हैं बिग नो।
#महिलाओं को कांप्लीमेंटस बेहद पसंद होते हैं और उन्हें हर समय तारीफ सुननी पसंद होती है। लेकिन इस स्टडी की मानें तो तारीफ का ओवर डोज महिलाओं को इरीटेट कर देता है। उन्हें बेवजह और बेवक्त तारीफ करने वाले फेक लगते हैं और वो उनसे दूर रहना चाहती हैं।
#इसके साथ ही बहुत सी महिलाओं को ऐसे पुरूष बहुत अच्छें लगते हैं तो समय की नजाकत को समझते हो और उनका सेंस ऑफ ह्यूमर अच्छा हो।
#महिलाओं अपने मुकाबले में संतुलित लंबाई वाले मर्द ही अच्छे लगते हैं वो बहुत लंबे मर्दों के साथ सहज नहीं महसूस करती हैं। लेकिन अध्ययन इसे भी एक मिथ कहता है। शोधकर्ताओं का कहना है कि महिलायें लंबे मर्दों के साथ ज्यादा सुरक्षित महसूस करती हैं।