लॉकडाउन में घर बैठे-बैठे सफेद बालों को करें काला, इस रामबाण तेल से मिलेंगे 3 बड़े फायदे
सफेद बालों की समस्या बड़े बूढ़ो मे सीमित ना रहकर आजकल बच्चों में भी होने लगी है. हालांकि समय रहते ही अगर अपने बालों पर थोड़ा सा ध्यान दिया जाए, तो इस समस्या को होने से रोका जा सकता है और बालों को मजूबत और घना भी रखा जा सकता है.
इस वजह से होते हैं बाल सफेद
सबसे पहले हम बाल सफेद होने के कारणों को जानेंगे. क्योंकि, आदमी हो या महिला हर किसी को अपने बालों से प्यार होता है. इसलिए यह जानना बेहद जरूरी है कि, आखिर किस कारण उम्र से पहले ही बाल सफेद होने लगते हैं. तो बता दें, हीमोग्लोबिन का कम होना, एनीमिया, थाइरॉयड, प्रोटीन की कमी, जेनेटिक डिसॉर्डर, टेंशन/डिप्रेशन प्रमुख कारण हैं बाल सफेद होने के.
केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स से तौबा
आमतौर पर देखा जाता है कि, लोग अपने बालों में केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स लगाते हैं. जिसकी वजह से बालों की जड़ों पर खासा प्रभाव पड़ता है. इसलिए सबसे पहले को केमिकल वाले प्रोडक्ट्स से दूरी बनाएं. क्योंकि, घरेलू उपचारों से भी बालों को रेशमी, मुलायम और काला बनाया जा सकता है.
रामबाण है तिल का तेल
अगर आप भी इस समस्या से हैं परेशान तो हो जाइए निश्चिंत. क्योंकि, तिल का तेल आपके सफेद बालों से छुटकारा दिलाने में रामबाण है. तिल में ऐसे बहुत से पोषक तत्व और खनिज पदार्थ होते हैं.
तेल एक फायदे अनेक
तिल का तेल आपको सफेद बालों से तो निजात दिलाएगा ही इसके अलावा वह आपकी जड़ों को मजबूत करेगा.
इस तरह करें इस्तेमाल
तिल के तेल का इस्तेमाल आप बाकी तेलों की तरह ही करें. या तो रातभर लगाकर छोड़ दें और सुबह धो लें. या फिर बाल धोने से करीब 2 या 3 घंटे पहले तेल लगा लें. ध्यान रहे कि, तेल बालों की जड़ों तक जाए. इसके लिए तेल को उंगलियों की मदद से लगाते हुए हल्की मालिश करते जाएं.