लोगो ने की सोनू सूद को पद्म विभूषण देने की मांग, बदले में सोनू ने दिया ऐसा जवाब
हम लोग सोनू सूद को तो जानते ही है जो अपने आप में काफी बड़े स्टार है और आजकल के दिनों में तो सोनू लोगो के बीच में बिलकुल ही छा रखे है. ये बात हम सब लोग बड़े अच्छे तरीके से जानते है लेकिन इससे भी ज्यादा ख़ास बात ये है कि वो आम लोगो की मदद कर रहे है और बिना किसी लोभ लालच के कर रहे है. जिस किसी को भी ऐसे वक्त में अपने घर जाना होता है तो सोनू सूद उसके लिए व्यवस्था करवा देते है.
ऐसे में लोगो के दिलो में उसके लिए सम्मान तो जागेगा ही जागेगा इस बात में कोई शक नही है. इसी कारण से सोनू सूद के प्रति सम्मान को देखते हुए एक यूजर ने ट्विटर पर मांग कर दी कि वो चाहते है कम से कम सोनू सूद को पद्म विभूषण से सम्मानित तो किया जाए ही जाए.
I highly recommend @SonuSood for “Padma Vibhushan” for being “Messiah For Migrant Workers” in this pandemic crisis @rashtrapatibhvn @PMOIndia@narendramodi @PIBHomeAffairs @PadmaAwards
God bless u hero#SonuSood_A_Real_Hero #SonuForPadamVibhushanAward
Plz retweet if u agree👍— Mr. Gaur (@myself_rkgaur) May 24, 2020
इस पर एक्टर ने भी अपनी तरफ से ट्विटर पर ही जवाब दे दिया और कहा कि जब भी कोई व्यक्ति अपने घर पहुँच जाता है और मुझे फोन करके कहता है कि वो पहुँच गया है तो वो मेरे लिए एक अवार्ड ही है. भगवन का धन्यवाद है कि उन्होंने मुझे ऐसे हजारो अवार्ड दिए है. सोनू सूद ने जता दिया कि उनको किसी भी तरह के अवार्ड की जरूरत नही है वो तो बस जो लोगो को उनका जीवन में मिल रहा है सुख हो रहा है उसी को देखकर के खुश है और उनको कुछ भी नही चाहिए.
ये तो अकेले सोनू सूद है जो इतना कर दे रहे है. अगर देश में हर कोई इसी तरह से मदद की भावना लाने लग जाए तो फिर तो किसी को कोई दिक्कत आए ही न और सब लोग अपनी चैन की जिन्दगी जी सके. खैर सोनू सूद सबके दिलो में छा ही गये है.