| |

लोगो ने की सोनू सूद को पद्म विभूषण देने की मांग, बदले में सोनू ने दिया ऐसा जवाब

हम लोग सोनू सूद को तो जानते ही है जो अपने आप में काफी बड़े स्टार है और आजकल के दिनों में तो सोनू लोगो के बीच में बिलकुल ही छा रखे है. ये बात हम सब लोग बड़े अच्छे तरीके से जानते है लेकिन इससे भी ज्यादा ख़ास बात ये है कि वो आम लोगो की मदद कर रहे है और बिना किसी लोभ लालच के कर रहे है. जिस किसी को भी ऐसे वक्त में अपने घर जाना होता है तो सोनू सूद उसके लिए व्यवस्था करवा देते है.

ऐसे में लोगो के दिलो में उसके लिए सम्मान तो जागेगा ही जागेगा इस बात में कोई शक नही है. इसी कारण से सोनू सूद के प्रति सम्मान को देखते हुए एक यूजर ने ट्विटर पर मांग कर दी कि वो चाहते है कम से कम सोनू सूद को पद्म विभूषण से सम्मानित तो किया जाए ही जाए.


इस पर एक्टर ने भी अपनी तरफ से ट्विटर पर ही जवाब दे दिया और कहा कि जब भी कोई व्यक्ति अपने घर पहुँच जाता है और मुझे फोन करके कहता है कि वो पहुँच गया है तो वो मेरे लिए एक अवार्ड ही है. भगवन का धन्यवाद है कि उन्होंने मुझे ऐसे हजारो अवार्ड दिए है. सोनू सूद ने जता दिया कि उनको किसी भी तरह के अवार्ड की जरूरत नही है वो तो बस जो लोगो को उनका जीवन में मिल रहा है सुख हो रहा है उसी को देखकर के खुश है और उनको कुछ भी नही चाहिए.

ये तो अकेले सोनू सूद है जो इतना कर दे रहे है. अगर देश में हर कोई इसी तरह से मदद की भावना लाने लग जाए तो फिर तो किसी को कोई दिक्कत आए ही न और सब लोग अपनी चैन की जिन्दगी जी सके. खैर सोनू सूद सबके दिलो में छा ही गये है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *