वडा पाव रेसिपी
अगर आप मुंबई गए है तो यक़ीनन आपने वहाँ कि ख़ास फ़ास्ट फूड या स्ट्रीट फ़ूड वडा पाव को ज़रूर खाया होगा। वहाँ लोग वड़ा पाव को बहुत ही चाव से खाते हैं। यह खाने में चटपटा और स्वादिष्ट होता है क्योंकि इसमें कई तरह की चटनियों और मसालों का उपयोग किया जाता है। आज हम भी आपको वड़ा पाव बनाने की विधि बताने जा रहे हैं ताकि आपका जब मन करे, आप इसे अपने घर पर बना सकें तो आइए जानते है वडा पाव बनाने की विधि
आवश्यक सामग्री
- 2 उबले आलू
- 6 पाव
- एक कप बेसन
- 2 हरी मिर्च
- अदरक एक इंच का टुकड़ा
- बारीक कटे धनिया पत्ते
- लहसुन की 4 कलियां
- स्वादानुसार लाल मिर्च पाउडर
- आधा छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
- आधा छोटा चम्मच राई
- एक छोटा चम्मच नींबू का रस
- तेल
वडा पाव बनाने का तरीका
– सबसे पहले आलू कद्दूकस कर लें.
– अब अदरक, लहसुन और हरी मिर्च को मिक्सी में पीसकर पेस्ट बना लें.
– गैस पर कड़ाही में तेल गर्म करें. इसमें राई का तड़ाका लगाएं. अब हरी मिर्च का पेस्ट डालें.
– इसके बाद कड़ाही में आलू, लाल मिर्च, हल्दी पाउडर और नमक डालकर मिक्स करें. इसे एक मिनट तक मध्यम आंच पर पकाएं.
– अब आलू में धनिया पत्ते और नींबू रस डालकर मिलाएं और गैस बंद कर दें.
– एक बर्तन में बेसन छानें. इसमें थोड़ा नमक, लाल मिर्च पाउडर और थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर गाढ़ा घोल तैयार कर लें.
– इसके बाद आलू के मिक्सचर से छोटे-छोटे बॉल बना लें.
– गैस पर कड़ाही में तेल गर्म करें. आलू के बॉल्स को बेसन के घोल में डुबोकर निकालें, फिर इसे तेल में डालकर मध्यम आंच पर हल्के ब्राउन होने तक फ्राई कर लें.
– इसी तरह सारे आलू वड़े तलकर प्लेट में निकाल लें.
– गैस पर नॉन स्टिक तवा गर्म करें. पाव में बीच से कट लगाएं और तवे पर थोड़ा तेल डालकर पाव को चारों तरफ से सेंक लें.
– इसके बाद पाव के बीच में आलू वड़ा रखें. तैयार है मुंबई स्पेशल वड़ा पाव इसे चटनी, सॉस व तली हुई हरी मिर्च के साथ सर्व करें.