वेज कोल्हापुरी रेसिपी
वेज कोल्हापुरी जैसे की इसका नाम ही बता रहा है। ये एक महाराष्ट्र की मशहूर डिश है। ये महाराष्ट्र के कोहलापूर से आई हुई डिश है, जो बहुत सारी सब्ज़ियों को मिला कर एक बहुत ही स्वादिष्ट तरीके से क्रीम और मेवों आदि का उपयोग करके बनाई जाती है। खाने में मसालों से भरपूर ये सब्ज़ी का एक अलग ही टेस्ट आता है। तो आए आज जाने वेज कोहलापूरी बनाने का तरीका।
तैयारी में लगने वाला समय : 10 मिनट
पकाने में लगने वाला समय : 30 मिनट
तैयार परोसे : 3 4 व्यक्तियों के लिए
वेज कोल्हापुरी बनाने के लिए सामग्री
- 1 छिला और कटा हुआ आलू
- 1 कटी हुई शिमला मिर्च
- 1 बारीक कटा हुआ अदरक का टुकड़ा
- आधा कप हरी मटर
- 1 कटी हुई गाजर
- 1 कप कटी हुई फूल गोभी
- 2 कप कटा हुआ टमाटर
- 1 चम्मच हल्दी पाउडर
- 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
- 1 चम्मच धनिया पाउडर
- 1/2 चम्मच गरम मसाला
- हरा धनिया बारीक कटा हुआ
- 1/2 चम्मच जीरा
- 1/2 चम्मच तिल
- 1/2 कप क्रीम
- आधा कप काजू
- नमक स्वादानुसार
- तेल
वेज कोल्हापुरी बनाने का तरीका
वेज कोल्हापुरी बनाने के लिए सबसे पहले टमाटर, हरी मिर्च और अदरक को अच्छे से धो कर मिक्सर में पीस कर पेस्ट बना लीजिए। अब एक कड़ाही में तेल डाल कर गरम कर लीजिए। गरम तेल में कटे हुए आलू डाल दीजिए और मध्यम आँच पर हल्का सुनहरा भूरा होने तक तल कर निकाल लीजिए। इसी प्रकार से गोभी, गाजर और शिमला मिर्च को बारी बारी से हल्का सुनहरा होने तक तल लीजिए और एक प्लेट में निकाल कर रख दीजिए।
अब एक नान्स्टिक पैन ले लीजिए, इसमें जीरा डाल कर मंदी आँच पर हल्का सा भून लीजिए। अब इसमें तिल और काजू भी डाल दीजिए और हल्का सुनहरा होने तक भून लीजिए। सब भून जाने पर गैस को बंद करके मसाले को ठंडा होने दीजिए। ठंडा होने पर इसको मिक्सी में पीस लीजिए।
पहली वाली कड़ाही में तोड़ा और तेल डाल कर गरम करने पर इस में हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर डाल कर सबको हल्का सा भून लीजिए। अब इसमें टमाटर, हरी मिर्च और अदरक वाला पेस्ट डाल दीजिए। तब तक भूने जब तक मसाला तेल न छोड़ने लगे। मसाला भून जाने पर इसमें तिल, जीरा और काजू वाला पाउडर और लाल मिर्च डाल दीजिए। इसको हल्का सा फिर से भून लीजिए, अब क्रीम डाल कर मसाले को लगातार चलाते हुए 2 मिनट के लिए ओर भून लीजिए।