शनिदेव का करें यह उपाय परेशानी से मिलेगी मुक्ति अच्छे दिन होंगे शुरू
कई लोग होते है जो अपनी किस्मत से बड़ा ही परेशान रहते है और ये परेशानी की वजह तो हम लोग जानते ही है. अक्सर हम लोग मेहनत तो करते है मगर मेहनत के अनुसार हमें फल नही मिलता है और जब फल नही मिलता है तो फिर लोग परेशान रहते है और ऐसी स्थिति तो बनती ही है मगर इसका उपाय भी हमारे पास में ही मौजूद है जो कोई ज्यादा कठिन नही है.
आपको करना है सिर्फ और सिर्फ शनिदेव को प्रसन्न क्योंकि शनि महाराज न सिर्फ जिन्दगी में बड़ी से बड़ी समस्या दे सकते है बल्कि हर समस्या का समूल नाश भी करने की क्षमता उनके अन्दर है. इसके लिए बड़ा ही सामान्य सा उपाय है. सुबह सुबह नहा धो ले और इसके बाद में अपने घर पर एक काले रंग का कपडा बिछाए और उसमे काले तिल रख दे. अब कपडे को लपेटकर बाँध दे उअर उसकी पोटली बना दे.
पोटली को बाँधने के लिए भी काले रंग के धागे का ही उपयोग करे. ऐसा करने के बाद में आप उस पोटली को शनि महाराज की मूर्ति के आगे रख दे और इसके बाद में शनि महाराज की आरती करे, उनकी पूजा करे और उनकी आरती के बाद में पोटली की भी आरती करे और इसके बाद में जब समय हो जाए तो फिर शनि महाराज से थोड़ी दूरी पर दक्षिण दिशा में इस पोटली को ले जाकर के रख दे.
इससे आपके आस पास में जो कोई भी नकारात्मक ऊर्जा है वो धीरे धीरे समय के साथ में समाप्त होने लग जायेगी और आप पायेंगे कि देखते ही देखते आपके जीवन में काफी बढ़िया बदलाव से आ गये है और ये अपने आप में बेहद ही सही भी लगेगा. खैर जो भी है इस तरह के बदलाव तो अक्सर आते ही है और ऐसे में शनी महाराज आपकी किस्मत को ठीक करते है.