शरीर में खून की कमी हो जाने में दिखता है ये संकेत, हो जाएं सावधान
शरीर में खून की कमी हो जाने में दिखता है ये संकेत, हो जाएं सावधान
शरीर में खून की कमी होने का मुख्य वजह गलत खान-पान है. इसके अलावा खून में आयरन यानी लौह तत्व की कमी से भी ब्लड कम होता है. इसका नतीजा यह होता है कि हमारा शरीर धीरे- धीरे कई बीमारियों की चपेट में आने लगता है. ज्यादातर लोग स्वादिष्ट खाने को तवज्जो देते हैं जिसमे स्वाद तो भरपूर होता है लेकिन पौष्टिक तत्व नहीं के बराबर होता है. जिसकी वजह से अच्छा खाना होते हुए भी हमारे शरीर में खून की कमी होने लगती है.
सैलरी ₹35000 8वीं 10वीं पास के लिए किस विभाग में निकली है 10000 पदों पर बंपर भर्ती
आप भी हो गए हैं बेरोजगारी से परेशान ? एक टेस्ट दें और पा लें नौकरी..
शरीर में खून की कमी हो जाने में दिखता है ये संकेत, हो जाएं सावधान-
1 .शरीर में खून की कमी होने पर व्यक्ति को थकान महसूस होने लगता है उसे किसी भी काम में मन नहीं लगता है.
2 .व्यक्ति की त्वचा में पीलापन आने लगता है.
3 .होठों एवं नाखूनों का रंग बदल जाता है.
सैलरी ₹25000 सुनहरा मौका टाटा कंपनी में निकली है बंपर भर्ती
4 .थोड़ा सा भी चलने पर सांस फूलने लगती है.
5 .सीने में दर्द होना शुरू हो जाता है.
6 .नींद अच्छी नहीं आती है आंखों की रोशनी कमजोर होने लगती है और आंखों में कई तरह के समस्या होने लगते हैं.
7 .अक्सर थोड़ा सा भी नसों पर दबाव पड़ने से शरीर या हाथ पैर सुन्न होने लगता है.
8 .अचानक शरीर का वजन गिरने लगता है.
9 .इसके साथ ही दिमाग में कई तरह के तनाव उत्पन्न होते हैं और व्यक्ति चिंतित होने लगता है.
10 .तनाव एवं सामान्य से ज्यादा बार बार सिर दर्द होना.
11 .दिल की धड़कन असामान्य होना.
12 .कमजोरी महसूस होना.
13 .बार- बार चक्कर आना.
14 .हाथ पैरों का ठंडा पड़ जाना.
15 .शरीर में खून की कमी होने से बाल झड़ने की भी समस्या हो जाती है.