|

शादी में आ रही है बाधा तो यह रहे कुछ उपाय, जल्द बजेगी शहनाई

जीवन में जीते तो हम सभी है लेकिन जीने के लिए कुछ चीजे है जो चाहिए ही होती है और उनमे से एक होती है एक जीवनसंगिनी जो कि हमें जीवन जीने में साथ देती है और हमारे हर सुख और दुःख में हमारी सहभागी बनती है. कई लोगो का विवाह समय पर हो जाता है मगर कईयो का वक्त पर नही हो पाता है और जिनका नही होता उनके कुछ भाग्य से जुड़े कारण होते है जिन्हें समय आने पर सुलझाया जा सकता है और कुछ एक उपाय होते है जो आपको इसमें सहायता भी कर सकते है.

अगर किसी लडकी की शादी नही हो रही है तो वो हर सोमवार को शिवलिंग की पूजा करे उस पर जल से अभिषेक करे और साथ ही साथ में उनके सामने गाय के देशी घी का दिया भी जलाए और जल का अभिषेक करने में केवल ताम्बे के बर्तन का उपयोग ही करे, अगर ये काम सावन के सोमवारों पर करे तो फायदा जल्दी होता है.

अगर लडकों के विवाह में देरी हो रही है तो उसके लिए भी बड़ा ही साधारण सा उपाय बताया गया है इसके लिए आप एक कुल्हड़ का बर्तन ले और उस बर्तन में दही भर के उसे शुकवार को लाल रंग के कपडे से ढककर के बाँध दे और रख दे. फिर जब सोमवार आये तो वो दही वाला कुल्हड़ ले जाकर के किसी भी बहती हुई नदी में प्रवाहित कर दे. ऐसा करने से लडकों का विवाह भी बड़ी ही जल्दी से हो जाता है.

अब जिस तरह के उपाय बताये गये है वो धर्म के अनुसार है और इनकी पालना करने पर अवश्य ही आपको न सिर्फ सुख की प्राप्ति होती है बल्कि विवाह भी आपका जल्द से जल्द हो जाता है. हाँ आपको उपाय पूरे मन से और श्रद्धा के साथ में करने होंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *