सख्त लॉकडाउन का दौर खत्म, 1 जून से देश के लिए कर दिया नया ऐलान
देश ने लगभग दो महीने के करीब बीत चुके है और इतने वक्त से एक तरह से सब कुछ बंद ही था. सारी की सारी चीजे बंद थी और लॉक डाउन के चलते लोग परेशाहन भी थे. मगर साथ ही साथ में एक और चीज है जो लोग नही जानते है और न ही समझते है. वो ये है कि ऐसे वक्त में सरकार अगर कोई नियम ला रही है तो फिर वो आपके अपने भले के लिए ही ला रही है. ये बात तो पूरी तरह से तय है.
1 जून से लॉक डाउन 5 कह लीजिये या फिर अनलॉक 1 कह लीजिये उसका एक दौर शुरू होने जा रहा है जिससे काफी कुछ है जो बदलने जा रहा है और इससे सीधा का सीधा फायदा आम लोगो को होगा जो अपने आपको कही न कही बंधा हुआ सा महसूस कर रहे थे.
- रात को 9 बजे से सुबह के 5 बजे तक कर्फ्यू लगा रहेगा.
- 8 जून से देश में होटल, रेस्टोरेंट और मॉल खुल सकेंगे.
- एक से दूसरे राज्य में जाने के लिए किसी पास की जरूरत नही पड़ेगी.
- किसी भी स्कूल को, कॉलेज को या फिर शिक्षण संस्थान को खोले जाने छूट राज्य सरकार दे सकेगी.
- कंटेंटमेंट जोन के बाहर आर्थिक गतिविधियो की इजाजत दी जा सकेगी.
- 8 जून से धार्मिक संस्थानों को खोलने की इजाजत भी दे दी गयी है लेकिन इसमें भी कुछ शर्ते रखी गयी है.
- अब होटल्स खोलने की इजाजत भी दे दी गयी है.
- दिल्ली मेट्रो पर अभी कोई फैसला नही है.
- जहाँ पर पहले जो रियायते मिली थी वो आगे भी जारी रहने वाली है.
- ये गाइड लाइन्स 30 जून तक के लिए है और आगे क्या होता है वो आगे ही पता लग सकेगा.
इनके अलावा भी कई बाते है जो बताई गयी है लेकिन मुख्य तौर पर यही बताया गया है और इससे कही न कही लोगो को रात मिलेगी.