|

सलमान खान के सामने क्यों अरबाज और सोहेल के बेटे ने जोड़े हाथ, वायरल हो रहा वीडियो

मुंबई: ‘रेस 3’ जैसी फिल्मों को करने के बाद सलमान खान को बहुत आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था, लेकिन हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘भारत’ को मिली कामयाबी के बाद से बॉलीवुड के भाईजान काफी खुश हैं. इस फिल्म को मिली सफलता के बाद सलमान खान अपना ज्यादा से ज्यादा अपने परिवार के साथ बिता रहे हैं.

अपने परिवार के साथ गुजारे गए लम्हों को सलमान कैमरे में कैद कर रहे हैं और उन्हें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर रहे हैं. सलमान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ वीडियो शेयर की हैं, जिनमें वे अपने भाई अरबाज़ खान और सोहेल खान के बेटों के साथ 90 के दशक का मशहूर खेल Hand Slap खेलते नजर आ रहे हैं.

इन वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सलमान अपने भतीजों के साथ इस गेम का कितना लुत्फ उठा रहे हैं. ये वीडियो सलमान खान ने शनिवार आधीरात को शेयर की थीं, जिन्हें अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और कई लोग इन वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

View this post on Instagram

Ayaan vs me ..

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on Jun 22, 2019 at 12:17pm PDT

इससे पहले सलमान खान ने एक और वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था, जिसमें 53 वर्षीय बॉलीवुड दबंग सलमान पानी में छलांग लगा रहे हैं, छलांग का तरीका भी कमाल का है. सलमान के इस स्टंट की हर कोई तारीफ कर रहा है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *