साधारण उपाय से पाएं गले की खराश से निजात
साधारण उपाय से पाएं गले की खराश से निजात
गले की खिचखिच जिसको होती है वही इसका दर्द और परेशानी समझता है। इसको दूर होने में वक्त लगता है और इससे आपको अपनी दिनचर्या में बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता है। साधारण से उपाय से आप इस खराश को दूर कर सकते हैं। उपाय हमारा पसंद आए तो इसको शेयर करना और पोस्ट को लाइक करना न भूलें।
सैलरी ₹35000 8वीं 10वीं पास के लिए किस विभाग में निकली है 10000 पदों पर बंपर भर्ती
आप भी हो गए हैं बेरोजगारी से परेशान ? एक टेस्ट दें और पा लें नौकरी..
उपाय- एक गिलास गर्म पानी में आधा चम्मच नमक डालकर दिन में तीन बार गरारे करने से गले की खराश व गले में कांटे चुभने जैसे अनुभव से फौरन निजात मिलती है।
250 ग्राम दूध में दो ग्राम -करीब आधा चम्मच,पिसी हुई हल्दी डाल दें। इस दूध को दो-तीन बार उबालें व फिर छान लें। पीने लयक गरम रहने पर इसमें डेढ़ चम्मच पिसी हुई मिश्री या शक्कर मिलाकर रात्रि को सोते समय दो-तीन दिन पीना चाहिए। तीन दिन में आपके गले की खराश पूरी तरह गायब हो जाएगी।