| |

साधुओं की हत्या को देख भड़क गईं रवीना टंडन और सोनाक्षी सिन्हा, तो भोजपुरी स्टार रवि किशन ने उठाए गंभीर सवाल

पालघर की हिंसा ने हर किसी को अंदर तक हिलाकर रख दिया है. मानवता को शर्मसार कर देने वाली ये तस्वीरें और वीडियो जितनी बार आंखों के सामने आती हैं, इंसान का खून खौल उठता है. इतनी बेदर्दी और इतनी बेरहमी से साधुओं की हत्या किसी के जहन से निकल ही नहीं रहा है. यही कारण है कि सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा जमकर फूट रहा है. बॉलीवुड जगत के सितारे भी लगातार इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हाल ही में अनुपम खेर, जावेद अख्तर, फरहान अख्तर के बाद अब भोजपुरी जगत के सुपरस्टार रवि किशन, बॉलीवुड जगत से रवीना टंडन और सोनाक्षी सिन्हा ने भी इस पर अपनी नाराजगी जाहिर की है.

रवीना टंडन ने जिस तरह से ट्वीट किया है, उसे देखकर आप भी अंदाजा लगा सकते हैं कि वो इस घटना से कितनी दुखी हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘टीवी पर बुर्जुग साधु की हत्या के दृश्य बहुत परेशान कर देने वाले हैं. शक के आधार पर, उन्हें निर्दयता से पीट-पीटकर मार डाला गया. ये बहुत बहुत परेशान करने वाला है. पुलिस वहां क्या कर रही थी? वो बस चले गए थे?’

रवीना टंडन के बाद भोजपुरी जगत के स्टार रवि किशन का भी बयान आया है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि पुलिस पर उनका सीधा सवाल उठ रहा है. रवि किशन ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘पूरा जीवन सनातन धर्म वाले साधु मार दिए गए. पुलिस मूक दर्शक बनी रही क्यों?’ बता दें कि साधुओं की हत्या पर सिर्फ मशहूर हस्तियों का ही गुस्सा नहीं फूटा है बल्कि आम नागरिक भी आक्रोशित हैं, और लगातार आरोपियों को सजा देने की मांग कर रहे हैं.

इसके अलावा इस घटना पर सोनाक्षी सिन्हा का भी बयान आया है. उन्होंने भी इस घटना की निंदा करते हुए ट्वीट किया है कि, ‘पालघर मॉब लिंचिंग मानवता को बेहद खराब हालात में दिखाती है. किसी की जिंदगी खत्म कर देना बेहद डरावना है, इसमें धर्म और प्रोफेशन से कोई फर्क नहीं पड़ता. हमें ऐसे समय में दूसरों की मदद को आगे आना चाहिए ना कि लड़ाई को बढ़ावा देना चाहिए. उम्मीद है न्याय होगा.’

आपको बता दें कि इस घटना के बाद से ही महाराष्ट्र सरकार लोगों के निशाने पर है. खासकर घटना के वक्त वहां पर मौजूद पुलिस पर लोगों का गुस्सा ज्यादा निकल रहा है. हालांकि उद्धव ठाकरे ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है और जल्द ही नके खिलाफ कार्रवाई होगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *