साधुओं की हत्या को देख भड़क गईं रवीना टंडन और सोनाक्षी सिन्हा, तो भोजपुरी स्टार रवि किशन ने उठाए गंभीर सवाल
पालघर की हिंसा ने हर किसी को अंदर तक हिलाकर रख दिया है. मानवता को शर्मसार कर देने वाली ये तस्वीरें और वीडियो जितनी बार आंखों के सामने आती हैं, इंसान का खून खौल उठता है. इतनी बेदर्दी और इतनी बेरहमी से साधुओं की हत्या किसी के जहन से निकल ही नहीं रहा है. यही कारण है कि सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा जमकर फूट रहा है. बॉलीवुड जगत के सितारे भी लगातार इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हाल ही में अनुपम खेर, जावेद अख्तर, फरहान अख्तर के बाद अब भोजपुरी जगत के सुपरस्टार रवि किशन, बॉलीवुड जगत से रवीना टंडन और सोनाक्षी सिन्हा ने भी इस पर अपनी नाराजगी जाहिर की है.
Visuals of the elderly sadhu being beaten flashing on tv, very very disturbing. Merely on suspicion , they were mercilessly beaten to death. Very very disturbing . What were the cops doing? They just walked away!!???? https://t.co/0voICeHSvp
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) April 20, 2020
रवीना टंडन ने जिस तरह से ट्वीट किया है, उसे देखकर आप भी अंदाजा लगा सकते हैं कि वो इस घटना से कितनी दुखी हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘टीवी पर बुर्जुग साधु की हत्या के दृश्य बहुत परेशान कर देने वाले हैं. शक के आधार पर, उन्हें निर्दयता से पीट-पीटकर मार डाला गया. ये बहुत बहुत परेशान करने वाला है. पुलिस वहां क्या कर रही थी? वो बस चले गए थे?’
रवीना टंडन के बाद भोजपुरी जगत के स्टार रवि किशन का भी बयान आया है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि पुलिस पर उनका सीधा सवाल उठ रहा है. रवि किशन ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘पूरा जीवन सनातन धर्म वाले साधु मार दिए गए. पुलिस मूक दर्शक बनी रही क्यों?’ बता दें कि साधुओं की हत्या पर सिर्फ मशहूर हस्तियों का ही गुस्सा नहीं फूटा है बल्कि आम नागरिक भी आक्रोशित हैं, और लगातार आरोपियों को सजा देने की मांग कर रहे हैं.
पूरा जीवन सनातन धर्म वाले साधु मार दिए गये (police) मूक दर्शक बनी रही क्यूँ #Palghar pic.twitter.com/xe6n8XUJIG
— Ravi Kishan (@ravikishann) April 20, 2020
इसके अलावा इस घटना पर सोनाक्षी सिन्हा का भी बयान आया है. उन्होंने भी इस घटना की निंदा करते हुए ट्वीट किया है कि, ‘पालघर मॉब लिंचिंग मानवता को बेहद खराब हालात में दिखाती है. किसी की जिंदगी खत्म कर देना बेहद डरावना है, इसमें धर्म और प्रोफेशन से कोई फर्क नहीं पड़ता. हमें ऐसे समय में दूसरों की मदद को आगे आना चाहिए ना कि लड़ाई को बढ़ावा देना चाहिए. उम्मीद है न्याय होगा.’
#PalgharMobLynching displays humanity at its worst. Taking away someone’s life is horrifying, irrespective of religion or occupation. These are times when we should be coming together to help the other and not wage wars. Hope Justice is served.
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) April 20, 2020