सावधान: अब इंसानों के साथ-साथ बंदरों से भी फैल रहा है कोरोना, सामने आई रिपोर्ट
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को लेकर वैज्ञानिकों ने अलर्ट जारी किया है कि कोरोना का संक्रमण अगर इंसानों से बंदरों में फैला तो यह बहुत ही भयावह रूप ले लेगा, इसलिए बंदरों से इंसान दूर रहे और उन्हें किसी भी प्रकार का खाद्य पदार्थ ना खिलाए। नवीन कुमार ने कहा कि बंदर को अगर खाना खिलाया जाता है तो वह अक्सर उसी जगह और उसी व्यक्ति पर निर्भर रहते हैं और वह बार-बार वहां आते हैं जिससे बंदरों में कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाता है।
बस्ती के जिला वन अधिकारी नवीन कुमार को यह डर सता रहा है कि बंदरों में अगर कोरोना का संक्रमण फैला तो इस बीमारी को रोकना असंभव हो जाएगा, इसलिए लोगों को जागरूक होने की जरूरत है और बंदरों को किसी भी प्रकार का भोजन ना खिलाने का संकल्प लेना है। खतरे को देखते हुए 1 अधिकारी ने जनपद वासियों के लिए चेतावनी पत्र जारी कर किया है और कहा है कि अगर किसी ने बंदरों को खाद्य पदार्थ खिलाया तो उनके खिलाफ वन्य जीव अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बावजूद इसके कुछ बंदर प्रेमी बंदरों को खाद्य पदार्थ खिलाकर वीडियो सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं, जिसको लेकर वन अधिकारी काफी चिंतित भी है और ऐसे लोगों को समझाने का भी प्रयास किया जा रहा है।