सुन्दर पत्नी या संतान की प्राप्ति करनी है तो तुरंत करे ये उपाय, गारंटी से पूरी होगी इच्छा
अगर आप चाहते है कि आपको सुन्दर संतान की प्राप्ति हो तो रविवार के दिन घर में बाल गोपाल को नहलाकर के उनको चूरमे और मक्खन का भोग लगाये और इसके बाद में अनाथ बालको में जाकर के गाय के घी से बने हुए लड्डू बाल गोपाल के प्रसाद के रूप में वितरित कर दे. इससे आप ओजस्वी संतान के पिता बनेंगे.
वही अगर आप चाहते है कि आप एक सुन्दर पत्नी की प्राप्ति करे तो आप कृष्ण और रूकमनी जी का पूजन एक साथ में करे और इसके बाद में सात कुँवारी लडकियों को लाल रंग के कपड़े या फिर साडी आदि वितरित कर दे. अगर आप ऐसा कर देते है तो फिर आपको जाहिर तौर पर फायदा होगा और आप एक सुंदर स्त्री के पति बन पाएंगे.
ये तरीके कोई बहुत ही मुश्किल या फिर ताम झाम वाले भी नही है और न ही आपको कही पर कोई दक्षिणा आदि भी देनी है. बस आप अपने तरीके से काम करते रहे और इससे आपको सीधे तौर पर फायदा देखने को मिल जायेगा. कही न कही ये अच्छा भी है और ह्रदय को प्रसन्न करने वाला भी है कि एक छोटे से उपाय से इतना सब हो जाता है.