सुशांत सिंह राजपूत को पिछले छः महीनो से थी ये बीमारी, रहते थे परेशान
अभी हाल ही में मुंबई से जो खबर सुशांत सिंह से जुडी हुई आयी उसने हर किसी को परेशान ही किया है. सुशांत सिंह जैसा एक्टर जिसने अपने जीवन का एक बड़ा हिस्सा सिर्फ और सिर्फ करियर को खड़ा करने में लगाया और आज सुशांत उस मुकाम पर था जहाँ से नीचे देखे तो वो बहुत ही अधिक उंचाई पर था. मगर कई बार कहते है न कि तन्हाई इंसान को जो तकलीफ देती है वो और कोई दे ही नही सकता है.
ऐसा ही शायद सुशांत के साथ में भी हुआ और वो आज से लगभग छः महीने पहले भयंकर डिप्रेशन का शिकार हो गया. पुलिस को सुशांत के पास निवास स्थान से कई ऐसे प्रिस्क्रिप्सन आदि भी प्राप्त हुए है जिससे मालूम चलता है कि वो डिप्रेशन के शिकार थे लेकिन इस तरह की मानसिक बीमारी भला सुशांत को हो कैसे गयी?
ये कोई भी समझ नही पा रहा है. आज उनके पास में सब कुछ था चाहे पैसा, उन्नति, करियर, शोहरत, दोस्त, यार और जो कहो सब. ऐसे वक्त में सुशांत के डिप्रेस होने के पीछे का कारण क्या रहा होगा ये अपने आप में चिंता की बात है. सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त ने भी ये कन्फर्म किया है कि हाँ वो इस तरह की मानसिक बीमारी से ग्रसित थे और जूझ रहे थे.
खैर अब तो वो जा चुके है और जाते जाते कई सारे सवाल भी छोड़ गये है जिनका जवाब शायद वक्त के साथ में ही मिल सकेगा, यूँ तलाशने से तो कोई भी कुछ भी हासिल नही होगा. अभी तो पुलिस ने मामला हाथ में लिया है और कुछ समय तक जांच होगी जिसके बाद में धीरे धीरे सारे मामले की गुत्थी सुलझेगी कि आखिर क्या ये जो हुआ इसके पीछे वाकई में डिप्रेशन है या फिर कोई और वजह भी शामिल है.