1 साल से जेल में थी थाईलैंड के राजा की बीवी, अब जाकर मिली माफी
थाईलैंड वैसे तो वक्त के साथ में काफी अधिक अच्छा और सही देश बन चुका है जहाँ पर कई मॉडर्न चीजे और काम हो रहे है लेकिन आज भी वहाँ पर खूब राजशाही चलती है जिसमे राजा की तो खूब ज्यादा ही चलती है. अब अभी की बात ही कर लीजिये थाईलैंड के राजा ने पहले तीन शादियाँ की थी लेकिन बाद में जब उनका मन नही रहा तो उन्होंने वो शादियाँ तोड़ दी और अलग रहने लगे. इसी बीच उनका दिल अपने थाई आर्मी में पायलट की नौकरी करने वाली लड़की पर आ गया जो कि 35 साल की थी.
उन्होंने उसके साथ में शादी कर ली और रानी बना लिया लेकिन शादी के तीन महीने बाद में राजा को शक हुआ कि वो लड़की उनके साथ में बेवफाई कर रही है और इसी आधार पर उन्होंने अपनी ही बीवी को जेल में डलवा दिया. अब वो पिछले लगभग एक साल से जेल में ही थी.
अब इन दिनों थाईलैंड के राजा जर्मनी में रह रहे है और उन्होंने एक होटल का पूरा फ्लोर बुक कर रखा है जहाँ पर वो अपनी गर्लफ्रेंडो के साथ में रहते है. उन्होंने वही से आदेश भेजा है कि वो अपनी बीवी की सजा माफ़ कर रहे है और उसे रिहा करके अच्छे से तैयार करके उनके बेडरूम में भेज दिया जाये. अब आप समझ ही गये होंगे कि बेडरूम में बुलाकर के वो क्या कुछ करेंगे.
कई जगहों पर थ्योरी दी जाती है कि वो लड़की किसी और से प्यार करती थी लेकिन जब राजा ने शादी का प्रस्ताव दिया तो वो डर के मारे मना नही कर पायी क्योंकि अगर मना करती तो राजा नाराज हो जाता और कुछ भी हो सकता था मगर शादी के बाद भी उसका दिल नही माना और वो छुप कर के किसी से बाते करती थी. हालांकि ये सिर्फ एक थ्योरी है जिस पर अधिक यकीन नही किया जा सकता है.