35 की उम्र में विधवा हो गई थी ये सबसे खूबसूरत अभिनेत्री, अब मिट गया बॉलीवुड से नामोनिशान
फ़िल्म इंड्रस्ट्री में ऐसे कई अभिनेता अभिनेत्रियां है जो अपना जीवन अकेले बिता रहे है आज हम आपको एक ऐसी ही अभिनेत्री के बारे में बताएंगे जो सिर्फ 35 साल की उम्र में विधवा हो गयी थी.
शांति प्रिया – शांति प्रिया एक भारतीय फ़िल्म अभिनेत्री थी जो कई हिन्दी फिल्मों में नज़र आई है शांति प्रिया ने बॉलीवुड में अक्षय कुमार में साथ फ़िल्म ‘सौगंध’ से डेब्यू किया था शांति प्रिया ने अपनी ज्यादातर फ़िल्म अक्षय कुमार में साथ की है
शांति प्रिया तमिल,तेलुगु फिल्मों में भी काम कर चुकी है उन्होंने बॉलीवुड से ज्यादा साउथ की फिल्मों में काम किया है शांति प्रिया को बॉलीवुड में अक्षय कुमार की हीरोइन के नाम से जाना जाता है अक्षय कुमार तो आज बॉलीवुड में छा गए है लेकिन उनकी हीरोइन फिल्मों की दुनिया से गायब सी हो गयी है

शांति प्रिया ने 1994 में “इक्के पे इक्का ” फ़िल्म में काम किया था शांति प्रिया ने फ़िल्म ‘मेरे सजना साथ निभाना’, ‘फूल और अंगार’, ‘वीरता’, ‘अंधा इंतेकाम’, ‘मेहरबान’ जैसी फिल्मों में नज़र आई थी शांति प्रिया ने लास्ट फ़िल्म”हेमिल्टन पैलेस ” में नज़र आई थी.

शांति प्रिया की शादी 1999 में बॉलीवुड एक्टर सिध्दार्थ रे के साथ हुई थी सिध्दार्थ ने शाहरुख़ खान के साथ फ़िल्म बाजीगर में काम किया था शांति प्रिया के पति सिध्दार्थ रे की मौत 2004 में हार्टअटैक से हो गयी थी उस समय शांति प्रिया सिर्फ 35 साल की थी शांति प्रिया उस समय अपने करियर के पीक पर थी लेकिन आज वह कहा और कैसी है यह किसी को नहीं पता है शांति प्रिया के दो बच्चे भी है जिनका नाम शिष्या रे और सोनिया रे है,