5 सबसे खूबसूरत हवाई अड्डे, नंबर 1 की खूबसूरती देखकर आप भी करेंगे तारीफ…
लग्जरी एयरपोर्ट में शुमार हांगकांग एयरपोर्ट दुनिया की दूसरी बड़ी टर्मिनल के लिए फेमस है.आप इंतजार के दौरान पार्टी ओर कई तरह के मनोरंजन का लुफ्त उठा सकते है.यह एयरपोर्ट अपने व्यस्ततम रूट के लिए भी विश्वविख्यात है.इसकी स्थापना 1949 में छोटे से हवाई अड्डे के रूप में हुई थी.
2.चांगी एयरपोर्ट–
यह एयरपोर्ट एक साथ 200 उड़ाने भरने के लिए फेमस है.यह के आउटडोर में एक गार्डन है जो अपनी सुन्दरता के विश्व विख्यात है.यह एयरपोर्ट लग्जरी मॉल की तरह निर्माण किया गया है.यहां पर यात्रियों के लिए सेल्फी प्वाइंट की व्यवस्था है.इसकी स्थापना 2016 को पूर्णतया निर्माण पर की गई.
3.टोक्यो एयरपोर्ट
जापान अपनी टेक्नोलॉजी से पूरी दुनिया में नाम कमा चुका है.इस टेक्नोलॉजी का गढ़जोड़ हमे एयरपोर्ट में भी देखने को मिलता है.यहां पालतू जानवरो के लिए अलग से सुविधाए उपलब्ध है.यह कि सुंदरता कैफे ओर रेस्टोरेंट है.जो अपनी डिज़ाइन और फ़ूड के लिए फेमस है.इसकी स्थापना 1978 में कि गई थी.
4.म्यूनिख एयरपोर्ट,जर्मनी–
अपने आर्किटेक्चर के लिए विश्व विख्यात है.यहां पर 200 से अधिक खाने की दुकानें है.यहां विश्व के हर देश की खाने की दुकान मिल जाएगी.यह मॉल ओर रेस्त्रां की भरमार है.इसकी स्थापना 1980 में कि गई थी.यह जर्मनी का 2nd व्यस्ततम हवाई अड्डा है.यह एयरपोर्ट पूरी दुनिया ने अपने निर्माण की अलग डिज़ाइन के लिए फेमस है.
5 इंचियोन एयरपोर्ट,साउथ कोरिया–
अपनी सुविधाएं के लिए एयरपोर्ट ऑफ़ द इयर का खिताब भी मिल चुका है.यह पर स्पोर्ट्स खेलने के लिए भी जगह है.आत्यनाधुनिक तकनीक से विकसित है.इसकी स्थापना 2012 में कि गई थी.यह एयरपोर्ट अपने आपको व्यस्तम हवाई अड्डे की सूची में भी रखता है.इस हवाई अड्डे की आर्टिफिशल तरीके से जाचने की तकनीक सबसे अलग है.