Akshay Kumar की नई फिल्म का नया लुक आया सामने, सरदार के अंदाज में दिखे एक्टर

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अब एक नई फिल्म का लुक जारी कर दिया गया है। इस लुक में वह खिलाड़ी कुमार सरदार बने हुए हैं। फिलहाल फिल्म का नाम अभी तक कंफर्म नहीं हुआ है। सोशल मीडिया पर यह खबरें हैं कि फिल्म का नाम ‘कैप्सूल गिल (Capsule Gill)’ रखा जाने वाला है।

आप देख पाएंगे कि पहले लुक में सरदार बने अक्षय कुमार काफी स्मार्ट लग रहे हैं उन्होंने पर्पल कलर की पगड़ी पहन रखी है। उनका लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अक्षय के फैंस उनकी आने वाली फिल्म को लेकरबहुत ही उत्सुक रहते हैं। इस फिल्म का निर्माण वासु भगनानी के बैनर पूजा इंटरटेनमेंट के तले किया जा रहा है। इसके निर्देशक टीनू सुरेश देसाई है। इस बैनर के साथ अक्षय की यह तीसरी फिल्म होने वाली है। उनकी पहले दो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया प्रदर्शन किया था।

खबरों के अनुसार फिल्म कोल माइक रेस्क्यू पर आधारित है। फिल्म इंजीनियर जसवंत सिंह गिल के जीवन के ऊपर बनेगी, जिन्होंने रानीगंज कोल फील्ड में 1989 में फंसे संस्थान मजदूरों की जान बचाई थी। अक्षय कुमार उनकी भूमिका में दिखाई देंगे। फिलहाल फिल्म के नाम टाइटल को लेकर सभी की अटकलें हैं। अक्षय कुमार इस समय इस फिल्म की लंदन में शूटिंग कर रहे हैं।

हाल ही में अक्षय कुमार फिल्म पृथ्वीराज में दिखाई दिए थे। इस फिल्म को लेकर बहुत सारे बवाल भी हुए। बाद मेंफिल्म का टाइटल बदला गया,उसको सम्राट पृथ्वीराज किया गया। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा मानुषी छिल्लर भी बतौर अभिनेत्री दिखाई दी। इस फिल्म को लोगों ने पसंद किया था।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *