CEO Salary Package: ये हैं पूरे भारत में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले IT CEO, जीरो गिनते ही थक जाएंगे सब

हाल ही में एचसीएल टेक ने जारी अपनी साल भर की एक रिपोर्ट में कहा है कि बीते साल उसने अपने मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सी. विजयकुमार को 123.13 करोड़ रुपये का पारिश्रमिक दिया था. यह बात विजयकुमार को अभी सबसे अधिक सैलरी पाने वाला भारतीय सीईओ बनाता है. कंपनी ने इस बात को स्पष्ट किया कि विजयकुमार की आय का तीन-चौथाई लॉन्ग-टर्म बेनिफिट में शामिल है.

कंपनी ने वार्षिक रिपोर्ट में कहा है कि “सी. विजयकुमार को कंपनी से कोई पारिश्रमिक नहीं मिला, फिलहाल, उन्हें एचसीएल अमेरिका इंक से 16.52 मिलियन अमरीकी डालर (करीब 1230000000 रुपये) का पारिश्रमिक (लॉन्ग टर्म इंसेंटिव (“एलटीआई”) सहित) प्राप्त हुआ है, यह कंपनी एचसीएल की एक स्टेप-डाउन पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है.”

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि विजयकुमार को 2 मिलियन डॉलर (करीब 16 करोड़ रुपये) बेसिक सैलरी और 2 मिलियन डॉलर (करीब 16 करोड़ रुपये) वेरिएबल पे के तौर पर दिया गया है. 31 मार्च को समाप्त हुए साल के लिए उनको सारे फायदों के तौर पर 0.02 मिलियन भी मिले. एचसीएल ने बताया कि $12.50 मिलियन के एलटीआई ने उनकी टोटल सैलरी $16.52 मिलियन की है.

वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान उनके पारिश्रमिक में एलटीआई (लॉन्ग टर्म इनसेंटिव) के तौर पर में 12.5 मिलियन अमरीकी डालर की प्राप्ति के अतिरिक्त कोई बदलाव नहीं किया है, एलटीआई ब्रांड द्वारा सेट किए गए टारगेट को पूरा करने पर दिया जाता है और 2 साल के निश्चित समय पर दिया जाता है. वार्षिक रिपोर्ट में बताया गया कि “उसके मुताबिक, एलटीआई का भुगतान दो साल के लिए है जो 31 मार्च, 2021 को समाप्त हो गया है. वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 6.25 मिलियन अमरीकी डालर और वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 6.25 मिलियन अमरीकी डालर.”

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *