|

एलन मस्क ने ट्विटर के मुकदमा दर्ज कराने के बाद ही दिया ऐसा रिएक्शन

ट्विटर (Twitter) द्वारा टेस्ला (Tesla) के सीईओ (CEO) एलन मस्क (Elon Musk) के खिलाफ मुकदमा (Lawsuit) दर्ज कराने पर तुरंत ही रिएक्ट कर दिया है. ज्ञात हो कि मस्क ने 44 बिलियन अमेरिकी डॉलर का ट्विटर अधिग्रहण समझौता रद्ध किया था, इसके बाद सोशल मीडिया कंपनी ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

केस दर्ज कराने की खबरें जैसे ही हर जगह फैली तो तुरंत ही मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर लिखा, “ओह विडंबना (Oh the irony lol).” फिलहाल मस्क ने अपने ट्वीट में मुकदमे के बारे में नहीं कहा था, लेकिन यह साफ था कि उनका इशारा किस ओर है.

क्यों किया मुकदमा

मंगलवार को ट्विटर ने डेलावेयर के कोर्ट ऑफ चांसरी (Delaware’s Court of Chancery) में केस (Lawsuit) दर्ज किया है. ट्विटर का कहना है कि मस्क को आगे के उल्लंघनों से रोकने, अपने कानूनी दायित्वों को पूरा करने और कुछ बकाया शर्तों की संतुष्टि पर विलय की समाप्ति के लिए मजबूर करने के लिए यह स्टेप लिया है.

ज्ञात हो कि एलन मस्क ने शुक्रवार (8 जुलाई) को ट्विटर अधिग्रहण सौदे को ये बोलकर रद्द किया था कि कंपनी ट्विटर के फर्जी खातों की संख्या के बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं दे पाती है जिसकी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया हैं.

मई महीने में ही लगा दी थी रोक

मस्क ने मई के माह में ही इस सौदे को रोक दिया और अपनी टीम से ट्विटर के दावे (प्लेटफॉर्म पर 5% से कम खाते बॉट या स्पैम हैं) की सच्चाई पता करने को बोला था. ज्ञात हो कि मस्क और ट्विटर के बीच अप्रैल में समझौता हो गया था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *