|

IAS इंटरव्‍यू में पूछा-एक बिल्ली के तीन बच्चे थे जिनके नाम जनवरी, फरवरी और मई था। मां का नाम ‘क्या’ था।

इंटरव्‍यू में पूछा -कई सवाल सिचुएशन बेस्ड भी होते हैं, जिनसे आपकी रीजनिंग क्षमताओं या फिर हाजिर जवाब होने का भी पता लगाया जाता है। आपका असेस्मेंट इन्हीं सवालों के आधार पर किया जाता है। आप कितनी जल्दी और कितना स्मार्ट जवाब देते हैं, चयन उसी आधार पर होगा। वैसा ही एक सवाल हम आज आपसे पूछ रहे हैं जो इस परिक्षा में पूछा गया। ये ट्रिकी होने के साथ-साथ मजेदार भी है।

2.सवाल- कैसे एक कच्चे अंडे को फर्श पर गिराया जाए कि वो टूटे नही?

जवाब- फर्श अंडे से ज्यादा मजबूत होता है, नही टूटेगा।

3.सवाल- क्या करेंगी अगर किसी सुबह उठकर आपको अचानक पता लगे कि आप प्रेगनेंट है?

जवाब- मैं काफी खुश होऊंगी और अपने पति को ये खुशखबरी दूंगी।

4.सवाल- एक बिल्ली के तीन बच्चे थे जिनके नाम जनवरी, फरवरी और मई था। मां का नाम ‘क्या’ था।

उत्तर: सही उत्तर देखने के लिए यहां क्लिक करें

5.सवाल- अगर मैं तुम्हारी बहन को लेकर भाग जाऊं तो क्या करोगे?

जवाब- शायद आप सिलेक्ट हो जाएं क्योंकि मुझे अपनी बहन के लिए आपसे बेहतर शख्स नही मिल सकता।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *