lockdown में काजोल ने अजय देवगन के खोल दिए सारे राज़, फैंस ने किया यूं रिएक्ट
दरअसल, लॉकडाउन में काजोल ने अपने ट्विटर पर #AksKajol हैशटेग के जरिए फैंस को सवाल पूछने की इजाजत दी है। इस दौरान कई लोगों ने बेहद अजीब-अजीब किस्म के सवाल किए। उनमें से किसी ने सीरियस सवाल किए तो किसी ने फनी सवाल किए और कई लोग तो बेहद अहम सवाल करते हुए भी नजर आए। वहीं इन तमाम सवालों का जवाब काजोल ने बेहद गंभीरता से दिया। उनकी खास बात यह रही कि उन्होंने अपने फैंस के किसी भी सवाल को नजरअंदाज नहीं किया। इस दौरान एक फैंस ने उनसे अजय देवगन को लेकर सवाल किया कि इस लॉकडाउन में अजय देवगन ने आपको कितने दिनों तक अपने हाथ से खाना बनाकर खिलाया है। इस पर काजोल ने जवाब देते हुए कहा कि मैं अजय को कई बार खाने बनाने के लिए प्रेरित करती रही, लेकिन वे एक बार फिर किचन नहीं गए।
I keep telling Ajay to cook for me but so far he hasn’t been inspired to go into the kitchen! 😉 https://t.co/wscOeeaF7K
— Kajol (@itsKajolD) May 3, 2020
फिर एक फैंस ने पूछ दिया ऐसा सवाल…
वहीं एक फैंस ने काजोल से बेहद दिलचस्प सवाल पूछ दिया कि आखिर आप इस लॉकडाउन में ऐसा किया क्या कर रही है, जिसे आप लॉकडाउ समाप्त होने के बाद भी जारी रखना चाहेंगी। बता दें कि इस सवाल को बेहद गंभीरता से लेते हुए काजोल ने जवाब देते हुए कहा, ‘कुछ अलग तो नहीं… लेकिन जब समय मिलेगा तो अपने करीबियों के साथ थोड़ा समय जरूर बिताना चाहूंगी। इस दौरान काजोल कुल एक घंटे तक अपने फैंस के सवालों का जवाब देती रही।
Nothing different. But when this lockdown gets over I will definitely spend more time with all my loved ones https://t.co/QvgLxGddPP
— Kajol (@itsKajolD) May 3, 2020
ऐसा कर रहे हैं अपना टाइम पास
लॉकडाउन के इस दौर में बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियां घर पर ही हैं। साथ ही वे अपने फैंस से सोशल मीडिया के माध्यम से लॉकडाउन में घरों पर बने रहने की अपील कर रहे हैं। लॉकडाउन में ज्यादातर हस्तियां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। इस दौरान कई तो अपने घर की सफाई करते हुए नजर आए तो कईयों ने खाना बना कर भी अपना टाइम पास किया।