MODI के शपथ ग्रहण में आएंगी ममता, चुनाव के दौरान जमकर हुई थी जुबानी जंग
Read More | बच्चों की मनपसंद आइसक्रीम मिल्कशेक रेसिपी |
Read More | त्वचा को हसीन बनाता है नमकीन पानी, जाने कैसे |
हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में जमकर टकराव हुआ. कई बार ऐसी स्थिति बनी कि दोनों दलों के दिग्गज नेताओं के बीच काफी तल्ख बयानबाजी भी हुई.
चुनाव के समय ऐसा लगा कि दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच रिश्ते सामान्य होने में काफी वक्त लग जाएगा. लेकिन चुनाव खत्म होते ही इन सब बातों को भूलकर ममता बनर्जी 30 मई को नरेंद्र मोदी के पीएम पद पर दोबारा शपथ ग्रहण करने के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी और इसके लिए वह 29 मई को दिल्ली पहुंच जाएंगी.
पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस लोकसभा चुनाव में बीजेपी के साथ घमासान के बावजूद 22 सीटें जीतने में ही सफल हो पाई. बीजेपी को 18 और कांग्रेस को दो सीटें मिली हैं. बीजेपी की इस जीत में मुकुल रॉय और बंगाल बीजेपी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय को श्रेय दिया गया.
तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी में जबर्दस्त फाइट के चलते ही लोकसभा चुनाव के दौरान हिंसा के साथ दोनों दलों के नेताओं के बीच जुबानी जंग भी देखने को मिली. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक इंटरव्यू में दावा किया कि ममता दीदी उनके लिए मिठाई और कुर्ते भेजती हैं.
वहीं ममता बनर्जी ने पलटवार करते हुए कहा कि इस चुनाव में बंगाल उन्हें कंकड़ की मिठाई भेजेगा. यहां तक कि ममता ने नरेंद्र मोदी को पीएम मानने से भी इनकार कर दिया था. फिलहाल, ममता बनर्जी ने मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए सहमति देकर स्थिति को सामान्य करने का प्रयास किया है.
गौरतलब है कि मोदी 30 मई को दोबारा पूर्ण बहुमत मिलने के बाद प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे और इस समारोह में शामिल होने के लिए अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं को भी बुलाया गया है.
राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान के अनुसार, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 30 मई को शाम 7 बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री एवं मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.