इस महीने में जन्म लेने वाली लड़कियां होती है लक्ष्मी जी का स्वरुप, ससुराल में भी लाती है धन संपदा
हम बात कर रहे है कि जो लडकियां जुलाई, सितम्बर या फिर नवम्बर के माह में जन्म लेती है वो न सिर्फ भाग्यशाली होती है बल्कि चरित्र से भी वो गंगा की ही तरह एकदम निर्मल होती है. वो चाहे अपने माता पिता के पास रहे या फिर ससुराल में हमेशा खुशियाँ ही लाती है.

इन तीन महीनो में जन्म लेने वाली लडकियों के जन्म लेने के साथ ही परिवार में धन का आगमन शुरू हो जाता है और जैसे जैसे ये बड़ी होती है वैसे वैसे आपके व्यापार में और सेविंग्स में भी बढ़ोतरी होती है और ये बात आप खुद भी अपने घर परिवार में या फिर आस पास के लोगो ने नोट कर सकते है जिनके घर की लड़की ने इन तीन महीनो में जन्म लिया हो. इसके अलावा जब ये ससुराल में जाती है तो वहाँ पर भी सम्पन्नता लाती है.
ये लडकियाँ मन से अति निश्चल, सबको प्रेम करने वाली और बड़ी ही भाग्यशाली होती है जो भी व्यक्ति इनसे विवाह करता है वो आगे चलकर के सुखी जीवन जीता है और उनको कोई भी दिक्कत नही आती है. कही न कही ये बात सब लोग जानते है और मानते भी खूब है तभी तो ज्योतिष को माना जाता है.